बिहार जा रही थी करोड़ों की शराब, चंदौली पुलिस ने 6685 लीटर शराब के साथ 2 को दबोचा

बरामद शराब में रॉयल चैलेंज और मैकडॉवेल ब्रांड की बोतलें शामिल हैं, जिनकी कुल मात्रा 6685.2 लीटर है। साथ ही, 2 मोबाइल फोन और ट्रक भी जब्त किया गया।
 

अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त बड़ी कार्रवाई

1.40 करोड़ रुपये मूल्य की शराब बरामद

पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी शराब की खेप

चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस व स्वाट-सर्विलांस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6685 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी, जिसकी अनुमानित कीमत बिहार राज्य के अनुसार लगभग 1.40 करोड़ रुपये  है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/K_cERH9qajo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/K_cERH9qajo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

अलीनगर एवं स्वाट टीम  ने सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सिंहीताली पुल पर एक संदिग्ध ट्रक को रोका, जो वाराणसी की ओर से आ रहा था। ट्रक में 107 बोरी बुरादे के नीचे छिपाकर अवैध शराब रखी गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक के भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए ट्रक (PB 11 BY 7925) को जब्त कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गुरदीप सिंह (जिला अंबाला, हरियाणा) व गुरपाल सिंह (जिला साहिबजादा अजीत नगर, पंजाब) हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शराब को हरियाणा व पंजाब से सस्ते दामों पर खरीद कर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचते थे।

बरामद शराब में रॉयल चैलेंज और मैकडॉवेल ब्रांड की बोतलें शामिल हैं, जिनकी कुल मात्रा 6685.2 लीटर है। साथ ही, 2 मोबाइल फोन और ट्रक भी जब्त किया गया।

इस कार्रवाई में थाना अलीनगर पुलिस व चन्दौली स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त भूमिका रही। गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा संख्या 432/25, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 109 BNS के अंतर्गत केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।