भाजपा ने अनामिका चौधरी को बनाया नया जिला प्रभारी, विधायक ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने नए प्रभारी की सूची अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए सभी जिला प्रभारी को कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
 

भारतीय जनता पार्टी ने जिला प्रभारी के कार्यभार बदले

चंदौली के प्रभारी के रूप में श्रीमती अनामिका चौधरी की तैनाती

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने दी बधाई

 


उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जिला प्रभारी के कार्यभार में बदलाव किया है। पार्टी के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार काशी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक प्रभारी को बदल दिया गया है,  जिसमें वाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी और सोनभद्र जिले के प्रभारी शामिल हैं।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि जनपद चंदौली के प्रभारी के रूप में श्रीमती अनामिका चौधरी को प्रभारी बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है।

 भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने नए प्रभारी की सूची अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए सभी जिला प्रभारी को कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

आपको बता दें कि इसके पहले मीना चौबे को चंदौली जिले में प्रभारी बनाया गया था। वह चंदौली के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करके पार्टी के लोगों के साथ काम करती थीं। अब मीना चौबे को यहां से हटाकर सुल्तानपुर भेजा गया है। वहीं चंदौली जिले में उनके जगह अनामिका चौधरी को तैनात किया गया है।

अनामिका चौधरी के बारे में बताया जा रहा है कि वह चंदौली जिले की प्रभारी बनाए जाने के पहले मिर्जापुर की प्रभारी के रूप में कार्य कर रही थीं। अनामिका चौधरी मूल रूप से प्रयागराज जनपद की रहने वाली हैं और वहां पर उपमहापौर के रूप में भी निर्वाचित हो चुकी हैं।