ये हैं चंदौली जिले के नए अपर पुलिस अधीक्षक, 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अनंत चंद्रशेखर ने सिविल सेवा की तैयारी की और 2021 बैच में आईपीएस बन गए।
 
 new asp chandauli

सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पद पर थे तैनात

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग के बाद सिविल सेवा में सेलेक्ट

दक्षिण भारत के केरल राज्य के अलप्पुझा इलाके के रहने वाले
 

चंदौली जनपद में तैनात पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव का वाराणसी कमिश्नरेट में तबादला होने के बाद शासन ने चंदौली जनपद के रिक्त अपर पुलिस अधीक्षक पद पर अनंत चंद्रशेखर की तैनाती की गयी है। प्रदेश के कई जनपदों के अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले के क्रम में अनंत चंद्रशेखर को सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पद से जनपद चंदौली में अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।

new asp chandauli

बताया जा रहा है कि 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर इसके पहले लगभग प्रयागराज सहित जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अनंत चंद्रशेखर ने सिविल सेवा की तैयारी की और 2021 बैच में आईपीएस बन गए।

जानकारी में बताया जा रहा है कि 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद चंद्रशेखर मूल रूप से दक्षिण भारत के केरल राज्य के अलप्पुझा इलाके के रहने वाले हैं। अनंत चंद्रशेखर प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने और पंडितों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं।