ये हैं चंदौली जिले के नए अपर पुलिस अधीक्षक, 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अनंत चंद्रशेखर ने सिविल सेवा की तैयारी की और 2021 बैच में आईपीएस बन गए।
 

सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पद पर थे तैनात

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग के बाद सिविल सेवा में सेलेक्ट

दक्षिण भारत के केरल राज्य के अलप्पुझा इलाके के रहने वाले
 

चंदौली जनपद में तैनात पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव का वाराणसी कमिश्नरेट में तबादला होने के बाद शासन ने चंदौली जनपद के रिक्त अपर पुलिस अधीक्षक पद पर अनंत चंद्रशेखर की तैनाती की गयी है। प्रदेश के कई जनपदों के अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले के क्रम में अनंत चंद्रशेखर को सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पद से जनपद चंदौली में अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर इसके पहले लगभग प्रयागराज सहित जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अनंत चंद्रशेखर ने सिविल सेवा की तैयारी की और 2021 बैच में आईपीएस बन गए।

जानकारी में बताया जा रहा है कि 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद चंद्रशेखर मूल रूप से दक्षिण भारत के केरल राज्य के अलप्पुझा इलाके के रहने वाले हैं। अनंत चंद्रशेखर प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने और पंडितों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं।