चंदौली जिले में चलेगा नि:शुल्क टीकाकरण अभियान, 15 जुलाई से लगेंगे जानवरों को टीके
पशुओं में होने वाली एफएमडी बीमारी के लिए पहल
बीमारी की रोकथाम के लिए 15 जुलाई से चलाया जाएगा नि:शुल्क टीकाकरण अभियान
अपने जानवरों को लगवाएं ये टीका
आपको बता दें कि विभाग की ओर से पांच लाख 94 हजार 400 पशुओं को खुरपका मुंहपका का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बारिश के दिनों में गो वंशीय व महिष वंशीय पशुओं में खुरपका मुंहपका व गला घोंटू रोग की समस्या आम हो जाती है। पशुओं के बीमार होने से दूध में तो कमी आती ही पशुपालकों को भी दवा, इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर शासन ने नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है, ताकि पशुओं को बीमारी से बचाया जा सके।
टीकाकरण अभियान के तहत विभाग की ओर से जनपद के नौ विकास खंडों में ब्लाकवार टीम गठित की गई है। टीम पशुओं का निश्शुल्क टीकाकरण तो करेगी पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक भी करेगी, ताकि पशुपालक सावधानी बरत कर अपने पशुओं को स्वस्थ रख सकें।
इस नंबर पर ले सकते हैं जानकारी
टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगा। जनपद में 3 लाख 23 हजार 117 महिष वंशीय व 3 लाख 33 हजार गो वंशीय पशु हैं। पशु पालक टीकाकरण अभियान की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8318127673 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस सम्बंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आरके सिंह ने बताया कि पशुओं में खुरपका- मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 15 जुलाई से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए ब्लाकवार विभाग की ओर से टीम गठित की गई है, ताकि पशुपालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।