यूपी के गाड़ी मालिकों के लिए खुशखबरी, प्रदेश के किसी भी आरटीओ से ओके होगा फिटनेस
 

नयी व्यवस्था के अनुसार अब वाहन स्वामियों के लिए यह अनिवार्य नहीं होगा कि जिस आरटीओ कार्यालय में उनका वाहन पंजीकृत है, फिटनेस भी वहीं जाकर करवानी होगी।
 

एनीव्हेयर फिटनेस व्यवस्था लागू

लाखों वाहन स्वामियों को मिलेगी राहत

प्रदेश सरकार से सर्कुलर हो गया है जारी

3 अप्रैल से व्यवस्था शुरू करने के लिए मिल गयी है हरी झंडी

अब वाहनों की फिटनेस के लिए गाड़ी के मालिक को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने प्रदेश के किसी भी आरटीओ ऑफिस से फिटनेस को ओके कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है। एनीव्हेयर फिटनेस व्यवस्था के लागू होने से वाहन स्वामियों को किसी भी जिले से फिटनेस कराने की सुविधा मिल गई है। इससे गाड़ियों को लेकर आपको चक्कर नहीं लगाना होगा।

नयी व्यवस्था के अनुसार अब वाहन स्वामियों के लिए यह अनिवार्य नहीं होगा कि जिस आरटीओ कार्यालय में उनका वाहन पंजीकृत है, फिटनेस भी वहीं जाकर करवानी होगी। परिवहन विभाग ने एनीव्हेयर फिटनेस व्यवस्था लागू कर दी है। वाहन 4.0 पोर्टल पर फिटनेस की ये नई व्यवस्था लाइव कर दी गई है। इससे सम्बंधित सर्कुलर प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालयों को भेज दिया गया है। इस पहल से लाखों वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस बारे में उत्तर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त राजस्व की ओर से तरफ से एनआईसी को 9 फरवरी को पत्र लिखा गया था कि प्रदेश के वाहनों के फिटनेस के लिए एनीव्हेयर फिटनेस की व्यवस्था वाहन 4.0 पोर्टल पर विकसित कर जल्द से जल्द लाइव कराई जाए। इसके बाद तीन अप्रैल को एनआईसी की तरफ से अपर परिवहन आयुक्त राजस्व को लाइव कर दिए जाने की जानकारी दी गई। अब वाहन स्वामी प्रदेश के किसी भी आरटीओ कार्यालय में अपने वाहन की फिटनेस करा सकते हैं। उनके लिए यह अनिवार्यता नहीं है कि जिस कार्यालय में उनका वाहन रजिस्टर्ड है वहीं पर उन्हें फिटनेस कराना है।