ARTO चंदौली ने किया 22 गाड़ियों का चालान, 2 गाड़ियों को किया सीज
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा तहत हो रही कार्रवाई
परिवहन विभाग की ओर से एक्शन जारी
एआरटीओ प्रशासन डॉ सर्वेश गौतम ने की कार्रवाई
चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत परिवहन विभाग की ओर से जांच व कार्रवाई का सिलसिला जारी है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के नाम पर परिवहन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ साथ यातायात नियमों को न मानने औत बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने के मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
परिवहन विभाग की ओर इसके लिए कुल 22 वाहनों का चालान किया गया, जबकि दो वाहनों को सीज भी किया गया। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रशासन डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत वाहनों के एचएसआरपी, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जांच पड़ताल चल रही है। सोमवार को जांच के दौरान हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट न लगाए जाने पर 22 वाहनों का चालान किया गया था। साथ ही दो वाहनों को सीज किया गया था।
एआरटीओ प्रशासन डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि इस वर्ष में अब तक एचएसआरपी के कुल 510 और अवैध पार्किंग के 3820 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताया कि हर वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट होना बहुत ही आवश्यक है। साथ ही उन्होंने सीट बेल्ट, हेलमेट आदि का प्रयोग किए जाने की अपील भी की।