ARTO कार्यालय से इन गाड़ियों के चालान होंगे माफ, 13 हजार से अधिक गाड़ी मालिकों को होगा फायदा

इस संबंध में एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप कल 13758 वाहनों के चालान माफ करने की कार्यवाही करने के लिए सभी के चालान सीजीएम कोर्ट भेजे गए हैं और इसकी मांफ की कार्यवाही तभी की जाएगी।
 

13758 गाड़ियों को नहीं भरना होगा चालान

एआरटीओ द्वारा चालान माफ़ के लिए की जा रही है कार्यवाही

सरकार के फरमान के बाद आपको करना होगा ये काम

चंदौली जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि 2017 से लेकर 2021 तक के सभी चालान को माफ करने के शासन के निर्देश पर जनपद के 13758 गाड़ियों के चालान माफ करने की सूची जारी की गई है । अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको एक प्रक्रिया करनी होगी इसके लिए आपको सीजेएम कोर्ट से एक काम करना होगा।

बता दें कि जिले के कार्यवाहक प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में जनपद में 2017 से लेकर 2021 के बीच में चालान हुई गाड़ियों के चालान माफ करने की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें जनपद के लगभग 13758 वाहनों के चालान माफ किए जाएंगे।

इसके लिए वाहन स्वामियों को सीजीएम के न्यायालय में जाकर जीरो बैलेंस का रसीद कटवानी होगी और उसके बाद उसे रसीद के उपरांत वाहनों के चालान माफ किए जाएंगे,  लेकिन जिन वाहनों के कर बकाया हैं, उन वाहनों के कर जमा करने के उपरांत ही गाड़ियों के चालान माफ किए जाएंगे।

 वही इस संबंध में एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप कल 13758 वाहनों के चालान माफ करने की कार्यवाही करने के लिए सभी के चालान सीजीएम कोर्ट भेजे गए हैं और इसकी मांफ की कार्यवाही तभी की जाएगी। जब सीजेएम कोर्ट से प्राप्त रसीद होगी और यह रसीद जीरो बैलेंस की होनी चाहिए ।

इसके लिए वाहन स्वामियों को खुद सीजेएम कोर्ट से जीरो बैलेंस की रसीद लाने की कार्यवाही करनी होगी। तभी इसका लाभ मिल सकता है और जिन वाहनों के टैक्स बाकी रहेंगे उन पर यह कार्यवाही तब लागू होगी जब उनके द्वारा सरकार के टैक्स चुकता कर दिए जाएंगे।