आसान नहीं चंदौली में ARTO का ऑफिस बनना, हर बार आ जाती है नई अड़चन

नियामताबाद क्षेत्र के गंजख्वाजा में नेशनल हाईवे किनारे स्थित अस्थाई भवन में चल रहे उप संभागीय परिवहन कार्यालय के भवन निर्माण में जमीन कम पड़ रही है।
 

 एआरटीओ कार्यालय भवन के निर्माण में नया लफड़ा

जमीन की कमी बन रही अड़चन

समस्या को दूर करने के लिए जुटे हैं विभागीय  अधिकारी

चंदौली नियामताबाद क्षेत्र के गंजख्वाजा में नेशनल हाईवे किनारे स्थित अस्थाई भवन में चल रहे उप संभागीय परिवहन कार्यालय के भवन निर्माण में जमीन कम पड़ रही है। इससे स्थाई भवन बनने में अड़चन आ रही है। हालांकि विभागीय अधिकारी इसके लिए लगातार राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्पर्क में है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जमीन की समस्या का समाधान हो जाएगा।

आपको बता दें कि चंदौली जिला बने करीब 27 साल हो चुके हैं। जिले के कई सरकारी कार्यालयों को अपने स्थाई भवन मिल चुके हैं, लेकिन कुछ विभाग अभी भी ऐसे है जो अस्थाई या किराये के भवनों में चल रहे हैं। 

बताते चले कि एआरटीओ कार्यालय के लिए भूमि की तलाश की जा रही थी। पूर्व में जिले में जमीनों का चयन किया गया, लेकिन अधिकारियों में सहमति नहीं बनी। जिसके बाद अस्थाई एआरटीओ कार्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर कटसिला ग्राम सभा के आराजी संख्या 86 व 70 मि की करीब सवा बीघा सरकारी भूमि का जिला प्रशासन की ओर से निरीक्षण किया गया था। इसके बाद परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी भूमि का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने इस भूमि को पूरी तरह से उपयुक्त पाया है। जिसके बाद भूमि को विभाग के नाम आवंटित करने के लिए डीएम को भी पत्र लिखा गया था। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र भेजा गया था। जहां से संस्तुति मिलने के बाद परिवहन आयुक्त की ओर से बीते 15 जनवरी को कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को लागत आगणन के लिए पत्र भेजा गया था। इसके उपरांत कार्यदायी संस्था ने जमीन का सर्वे भी कर लिया।