अब RI बन गए हैं MVI, पद नाम बदलने से होगा ये फायदा
संभागीय परिवहन विभाग में बदलाव
RI के पदनाम में हुआ परिवर्तन
अब MVI के नाम से जाने जाएंगे RI
जानिए अब क्या-क्या कर सकेंगे काम
चंदौली प्रदेश सरकार द्वारा संभागीय परिवहन विभाग में तथा सहायक संभागीय परिवहन विभाग में तैनात होने वाले संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के पद के नाम को परिवर्तित कर दिया गया है। जिलों में तैनात होने वाले संभागीय निरीक्षक प्राविधिक को अब मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) के नाम से जाना जाएगा। नए पदनाम के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन (अधीनस्थ) प्राविधिक सेवा संवर्ग में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के पद को परिवर्तित करने का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा था, जिसमें कहा गया था कि अन्य राज्यों अथवा राजस्थान आदि में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) का पद मोटर वाहन निरीक्षक पद नाम विद्यमान है। अतः इसको ध्यान में रखते हुए एकरूपता लाने के लिए यहां भी नाम का परिवर्तन किया जाना जरूरी है। इसीलिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने भेजे गए प्रस्ताव पर तत्काल मुहर लगाते हुए शासनादेश जारी कर दिया है। पदों में एकरूपता के लिए मोटर वाहन निरीक्षक पद नाम की स्वीकृति प्रदान कर दी गई ।
इसके संबंध में संभागीय निरीक्षक ( प्राविधिक) अशोक कुमार यादव ने बताया कि सरकार द्वारा अक्टूबर माह में एक आदेश के माध्यम से बताया गया है कि संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद का नाम परिवर्तित करते हुए मोटर वाहन निरीक्षक किया जाने वाला है। तद अनुसार परिवहन अधीनस्थ (प्राविधिक) सेवा नियमावली 1980 यथा संशोधित में समाहित कर लिया गया है। जिसके अनुसार अब हम सभी लोग अपने पद के आगे एमवीआई दर्ज करवा सकते हैं। ऐसा होने से हम सभी लोग भी प्रवर्तन का कार्य कर सकते हैं।