6 लाख के अवैध गांजे के साथ आशुतोष गिरफ्तार, मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर की गिरफ्तारी की गई है । जिसके कब्जे से 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है । जिसकी कीमत लगभग ₹6लाख बताई जा रही है ।
6 लाख के अवैध गांजे के साथ आशुतोष गिरफ्तार
मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर की गिरफ्तारी की गई है । जिसके कब्जे से 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है । जिसकी कीमत लगभग ₹6लाख बताई जा रही है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गांजा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुगलसराय पुलिस द्वारा लंका मैदान के पास स्थित फर्नीचर की दुकान औद्योगिक नगर से एक कार हुंडई वर्ना कार न0 MH39J2227 की डिक्की से एक प्लास्टिक की बोरी में बंधा हुआ गाजा का खेप बरामद हुआ है। जब कार में बैठे व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ कर गांजे के बारे में पूछा गया तो उसने अपना नाम आशुतोष पांडेय पुत्र वीरेंद्र पांडेय निवासी दारुलपुर बहुवारा दुर्गावती बिहार का रहने वाला बताया उसने बताया कि मै इस अवैध गांजे को पंचवटी के रास्ते होते हुए हाईवे के रास्ते बिहार ले जा रहा था।
इस संबंध में मुगलसराय थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि आशुतोष पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से हुंडई वर्ना कार न0 MH39J2227 से 30 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत ₹6लाख है । आशुतोष पांडेय के विरुद्ध 394/20 21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कान्सटेबल अरविंद कुमार और सुमंत कुमार सम्मिलित रहे।
पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागे पशु तस्कर, 25 जानवर भी हुए बरामद
दिसंबर महीने में दो बार लगेगा रोजगार मेला, ऐसे पा सकते हैं जिले में इंटरव्यू देकर नौकरी