पंडित दीनदयाल नगर के क्षेत्राधिकार बने आशुतोष, राजीव सिसौदिया को चकिया का बनाया गया क्षेत्राधिकारी
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा खाली चल रहे पंडित दीनदयाल नगर क्षेत्राधिकारी के पद पर आशुतोष को तैनात किया गया।
Aug 16, 2024, 14:10 IST
खाली सर्किल को मिला नया सीओ
अनिरुद्ध सिंह के जाने के बाद से खाली थी सर्किल
चकिया से सीओ का बदला कार्यक्षेत्र
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा खाली चल रहे पंडित दीनदयाल नगर क्षेत्राधिकारी के पद पर आशुतोष को तैनात किया गया। और तत्काल कार्यभार ग्रहण कर अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए निर्देश दिया गया है। ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूती से अपनी जगह बनाए रखें।
बता दें कि पंडित दीनदयाल नगर के क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध सिंह का तबादला अयोध्या हो जाने के कारण उनके स्थान पर राजीव सिसौदिया क्षेत्राधिकार के कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें चकिया क्षेत्र का क्षेत्राधिकार बना दिया गया है और चकिया क्षेत्र में तैनात आशुतोष को पंडित दीनदयाल नगर का क्षेत्राधिकार के पद पर तैनात किया गया है।