निष्कलंक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए ASP दिगंबर कुशवाहा, पुलिस लाइन में भव्य समारोह के बीच दी गई विदाई
चंदौली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगंबर कुशवाहा दशकों की गौरवशाली सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह में एसपी आदित्य लांग्हे और अन्य अधिकारियों ने उन्हें ससम्मान विदा किया।
एएसपी दिगंबर कुशवाहा की भव्य विदाई
एसपी आदित्य लांग्हे ने किया सम्मानित
पुलिस गारद ने दी अंतिम सलामी
निष्कलंक और गौरवशाली सेवा का समापन
चंदौली जनपद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगंबर कुशवाहा की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एक भव्य और भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग में दशकों की गौरवशाली और निष्कलंक सेवा पूरी करने के बाद उन्हें विभाग द्वारा ससम्मान विदा किया गया। इस अवसर पर पूरा पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी के सम्मान में उमड़ पड़ा। कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए थे, जहाँ उनके कार्यकाल के दौरान की गई जनसेवा और प्रशासनिक दक्षता को याद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने की कर्तव्यपरायणता की सराहना
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे ने सेवानिवृत्त हो रहे अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और विशेष उपहार भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में एसपी ने उनके कार्यकाल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि दिगंबर कुशवाहा ने अपने पूरे सेवाकाल के दौरान पुलिस विभाग की मर्यादा, अनुशासन और गरिमा को सदैव सर्वोपरि रखा। उन्होंने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, जिससे न केवल विभाग को मजबूती मिली बल्कि आम जनता के बीच पुलिस की छवि भी सकारात्मक रूप से सुदृढ़ हुई।
अधिकारी के अनुभव और साथियों का सम्मान
विदाई की बेला में सेवानिवृत्त अधिकारी दिगंबर कुशवाहा भी काफी भावुक नजर आए। उन्होंने अपने संबोधन में पुलिस विभाग के साथ बिताए अपने लंबे और खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया। उन्होंने युवा पुलिसकर्मियों और अधीनस्थ अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि अनुशासन और निस्वार्थ जनसेवा ही पुलिस की असली पहचान है। कार्यक्रम में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और समस्त क्षेत्राधिकारियों ने भी एएसपी साहब के मृदु व्यवहार और उनके कुशल मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके साथ बिताए गए समय के संस्मरण साझा किए।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ससम्मान विदाई
कार्यक्रम का समापन बेहद भावनात्मक वातावरण में हुआ। विदाई की रस्मों के बाद पुलिस गारद द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी गई। इसके पश्चात परंपरा के अनुसार उन्हें फूलों से विशेष रूप से सजाई गई सरकारी गाड़ी में बैठाया गया, जिसे उच्चाधिकारियों ने स्वयं धक्का देकर ससम्मान विदा किया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरा समारोह पुलिस विभाग की गौरवशाली परंपरा, आपसी सम्मान और एकजुटता का एक बेमिसाल उदाहरण पेश कर गया।