अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत खर्च होंगे 53.04 करोड़, औद्योगिक क्षेत्र का होगा कायाकल्प

सड़क सुधार के अंतर्गत लगभग 3 किमी और 2.09 किमी की सड़कों का उच्चीकरण किया जाएगा, जिसमें सड़कों की चौड़ीकरण, इंटरलॉकिंग व पेव्ड फुटपाथ भी शामिल है।
 

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने का प्लान

बड़े पैमाने पर निवेश से कायाकल्प

यूपीसीडा ने 53.04 करोड़ रुपए खर्च करने की बना रखी है योजना

चंदौली और वाराणसी जिले के बार्डर पर स्थित रामनगर औद्योगिक क्षेत्र का अब व्यापक कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए यूपीसीडा ने 53.04 करोड़ रुपए की लागत से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की तैयारी की है। वहां पर कई तरह के कामों को और अपग्रेड करने की योजना बन गयी है। यह काम अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत कराए जाएंगे।

आपको बता दें कि सड़क सुधार के अंतर्गत लगभग 3 किमी और 2.09 किमी की सड़कों का उच्चीकरण किया जाएगा, जिसमें सड़कों की चौड़ीकरण, इंटरलॉकिंग व पेव्ड फुटपाथ भी शामिल है। जल आपूर्ति के लिए 200 मिमी व्यास के पाइपों का इस्तेमाल करते हुए 400 मिमी व्यास के साथ 300 मीटर गहरी नई ट्यूबवेल लगाई जाएगी। इसके साथ एक पंपिंग संयंत्र स्थापित होगा ताकि जल वितरण बेहतर तरीके से हो सके।

बताते चलें कि प्रवेश द्वार, ईवी चार्जिंग सेंटर, बस स्टॉप, ट्रक पार्किंग स्थल, स्ट्रीट फर्नीचर, ले-आउट मानचित्र, लेन गाइड मानचित्र और एक फ्लैग मास्ट को भी जोड़ा जाएगा। ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके।

औद्योगिक क्षेत्र रामनगर में 12.39 करोड़ रुपए की धनराशि से उच्च गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 33 केवी ओवरहेड लाइनों और 11 केवी केबलों की भूमिगत स्थापना की जाएगी।

आपको याद होगा कि औद्योगिक क्षेत्र में तमाम समस्याओं को अक्सर यहां के उद्योगपति गिनाया करते हैं, लेकिन बजट के अभाव में कामकाज नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत काम करके सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी है। इसका इमानदारी से क्रियान्वयन हो गया तो यहां निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी और निवेशक भी बेहतर सुविधा देख आकर्षित होंगे।