चंदौली जिले का होनहार खेलेगा वॉलीबॉल, स्पोर्ट्स हास्टल के लिए हुआ सेलेक्शन

पिछले वर्ष गांव के देवेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र शिवम सिंह का भी चयन वॉलीबाल में हुआ था। दोनों खिलाड़ी कोच संजय सिंह के देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे थे।
 

कंदवा क्षेत्र के जलालपुर गांव का निवासी है आयुष्मान

ले रहा है वॉलीबॉल की कोचिंग

गुरु गोविंद स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के लिए सेलेक्ट

चंदौली जिले में कंदवा क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी आयुष्मान सिंह का चयन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में वॉलीबाल में हुआ है। इससे परिवार में खुशी की लहर है। प्रारंभिक ट्रायल 18 मार्च को सिगरा, वाराणसी में और फाइनल ट्रायल स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में तीन अप्रैल को हुआ था।

आपको बता दें कि शशि सिंह का पुत्र आयुष्मान सिंह जूनियर हाईस्कूल दाऊदपुर जमानिया गाजीपुर में कक्षा छह का छात्र है। उसका चयन वॉलीबाल में गुरु गोविंद स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में होने की सूचना पर गांव और विद्यालय में हर्ष का माहौल है।

बताते चलें कि पिछले वर्ष गांव के देवेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र शिवम सिंह का भी चयन वॉलीबाल में हुआ था। दोनों खिलाड़ी कोच संजय सिंह के देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे थे।

इस दौरान चंदन सिंह मंटू, पूर्व प्रधान गिरीश विक्रम सिंह, रामप्रवेश सिंह, ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव, जितेंद्र प्रजापति, बबलू सिंह आदि ने आयुष्मान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।