क्या पता था कि होते-होते हो जाएगा प्यार, शादी करते ही मचेगा कोहराम 
 

चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र पड़ाव स्थित दैतरा बीर बाबा मंदिर परिसर में एक युवक ने किन्नर से हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी रचा ली है।
 

चलती ऑटो में इस कदर हुआ था इजहार

प्यार के बाद लिव-इन का सफरनामा

 अब ले लिए हैं एक दूसरे के साथ फेरे 
 

कहते हैं कि दिल तो दिल..दिल का ऐतबार क्या कीजै...आ गया जो किसी पर प्यार.. क्या कीजै..कुछ ऐसी ही कहानी एक युवक के प्रेम की है, जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं..थोड़ा सोचने पर तारीफ कर सकते हैं। पर क्या घर परिवार और समाज के लोग इसे आसानी से स्वीकार करेंगे...यह देखने व सोचने वाली बात होगी।


 
बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र पड़ाव स्थित दैतरा बीर बाबा मंदिर परिसर में एक युवक ने किन्नर से हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी रचा ली है। इस शुभ मौके पर कई लोगों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार और सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद भी दिया। वहीं शादी करने वाले युवक के घर में कोहराम मचा है और हर किसी के जुबान पर यही चर्चा है कि छोटी सिंह किन्नर को अभिषेक की पत्नी व घर की बहू के रूप में उसका परिवार स्वीकार करता है या नहीं।

ऐसे परवान चढ़ा प्यार
आपको बता दें कि पड़ाव की रहने वाली छोटी सिंह किन्नर की मुलाकात एक दिन पड़ाव के ही रहने वाले ऑटो चालक अभिषेक कुमार से करीब आठ महीने पहले हुई थी। पहली मुलाकात में ही अभिषेक और छोटी एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। लेकिन एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे। एक तरफ अभिषेक प्रति दिन सुबह अपना ऑटो लेकर पड़ाव चौराहे पर छोटी सिंह किन्नर की एक झलक पाने की चाह में पहुँच जाता था। वहीं दूसरी तरफ छोटी सिंह किन्नर भी अभिषेक की एक नज़र देखने की चाह में प्रति दिन सुबह पड़ाव चौराहे पर पहुंच जाया करती थी। 

वहीं इन दोनों का ये नयन मटक्का का सिलसिला करीब एक महीने तक इसी तरह चला। वहीं एक दिन छोटी सिंह किन्नर अभिषेक के ऑटो में सवार होकर मुगलसराय की तरफ जा रही थी। तभी उसी समय दोनों के दिल में अपने प्यार का इजहार करने की चाह जगी और बातों बातों में ही दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया। जिसके बाद जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा तो दोनों लिव इन में रहने लगे । करीब सात महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों सामूहिक रूप से मंदिर में जाकर शादी कर ली और जीवन भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बन गए।

ऐसे लिया शादी का फैसला
इस दौरान अभिषेक ने बताया कि जब छोटी सिंह मेरे ऑटो में पहली बार पड़ाव से बैठकर मुगलसराय की तरफ जा रही थी। तभी से यह मुझे पसंद थी। वह किन्नर है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में शादी करके वे सामाजिक रूप से एक दूसरे के हो गए हैं। उन्होंने ने कहा कि  भरोसा है कि वे दोनों एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं। भविष्य में किसी बेसहारा बच्चे को गोद लेकर वे अपने परिवार को बढा लेंगे। 

घर परिवार नाराज, देखते हैं अंजाम
वहीं दूसरी तरफ अभिषेक के घर वाले  इस रिश्ते से नाखुश है। अब देखना यह होगा कि क्या ऑटो चालक अभिषेक के घर वाले छोटी सिंह किन्नर को अभिषेक की पत्नी व घर की बहू के रूप में स्वीकार करते हैं या नहीं।


इस अनोखी शादी को लेकर क्षेत्र में अब चर्चा का बाजार गर्म है। एक युवक की किसी किन्नर संग शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जब बात प्यार की होती है तो प्रेमी-प्रेमिका कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। शायद इसीलिए कहा जाता है प्यार अंधा और समाज की परवाह से बेफिक्र होता है।