अविनाश कुमार चंदौली जिले के सदर तहसील के नए SDM
 

चंदौली जिले में नवागत उप जिला अधिकारी अविनाश कुमार को चंदौली जिले की सदर तहसील का नया उपजिलाधिकारी तैनात किया गया है।

 

नवागत उप जिला अधिकारी अविनाश कुमार

सदर तहसील का नया उपजिलाधिकारी 

चंदौली जिले में नवागत उप जिला अधिकारी अविनाश कुमार को चंदौली जिले की सदर तहसील का नया उपजिलाधिकारी तैनात किया गया है।

 आपको बता दें कि चंदौली जिले में 9 अक्टूबर 2021 को हुए स्थानांतरण के बाद महाराजगंज जिले में तैनात उप जिला अधिकारी अविनाश कुमार को चंदौली में तैनात किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में अविनाश कुमार ने 20 अक्टूबर को चंदौली जिले में जॉइनिंग की और अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत की थी।

इसके बाद जिलाधिकारी ने चंदौली की सदर तहसील के उप जिलाधिकारी के रिक्त पद पर इनकी तत्काल प्रभाव से तैनाती कर दी है और इसके साथ साथ कलेक्ट्रेट के समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारी आहरण एवं वितरण अधिकारी के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा विभाग पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का आहरण एवं वितरण अधिकारी मनोनीत किया है और इन सारे पदों पर इनकी तैनाती की है।

 

जिलाधिकारी संजीव सिंह के कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।