'मुस्लिम' से 'क्षत्रिय' कुल में घर वापसी कर अजहरूद्दीन बने डब्लू, रिजवाना बनी गुड़िया
चंदौली के बिछिया गांव का रहने वाला है परिवार
धार्मिक रीति रिवाज से हुयी घर वापसी
देखिए तस्वीरें और परिवार की दलील
चंदौली जिले के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने काशी में जाकर सनातन संस्कृति अपना लिया है। वह हिंदू धर्म से प्रभावित होकर घर वापसी कर ली है। परिवार के लोगों का कहना है कि वे पहले हिंदू ही थे। जिनको जबरन मुसलमान बनाने के लिए बाध्य किया गया था। इस पूरे परिवार ने वाराणसी के भोजुबीर स्थित आर्य समाज मंदिर में मुस्लिम दंपति के साथ उनके बेटे ने सनातन धर्म को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वीकार कर लिया।
चंदौली में ग्राम बिछिया पोस्ट जगदीश सराय की रहने वाली रिजवाना ने पति मोहम्मद अजहरुद्दीन और बेटे मोहम्मद राज के साथ सनातन धर्म को स्वीकार किया है। सनातन धर्म में वापसी के बाद परिवार ने अपने नाम भी बदल लिया है। रिजवाना ने सनातन धर्म स्वीकार करने के पश्चात अपना नाम गुड़िया सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने डब्लू सिंह और बेटे मोहम्मद राज ने अपना नया नामकरण राज सिंह करवा लिया है।
वाराणसी में चंदौली के इस मुस्लिम परिवार के घर वापसी की पूरे शहर में चर्चा है।
सनातन धर्म में वापसी के बाद डब्लू सिंह ने कहा कि मुगल काल में जबरन उनके पूर्वजों ने इस्लाम अपनाया था। पीढ़ियों से उनका झुकाव सनातन धर्म में था और उनका परिवार होली, दिवाली, दशहरा मनाता रहा है। अब उचित समय देखकर उन्होंने परिवार समेत हिंदू धर्म में वापसी कर ली है। वह अपने कई पीढ़ियों का रिकॉर्ड निकालकर देख चुके हैं। इसीलिए वह घर वापसी का फैसला लिया है।
इस दौरान मुस्लिम परिवार ने वैदिक मंत्र हवन-पूजन कर सनातन धर्म ग्रहण किया। इस दौरान तमाम सम्मानित लोग भी मौजूद रहे। मुस्लिम से हिंदू बने परिवार का कहना है कि उन्हें गर्व है कि वे आज से सनातन धर्म के सदस्य हो गए हैं। सभी ने सनातन धर्म को जीवन का श्रेष्ठ मार्ग बताया और इसमें अपनी आस्था व्यक्त की।