चंदौली जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की पूरी तैयारी, नकल विहीन परीक्षा की चौकस व्यवस्था
बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी मुकम्मल
एक जून को 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
चंदौली जिले के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 1 जून, 2025 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2025 के सकुशल सम्पादन हेतु तैयारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारियों का बारीकी से मूल्यांकन किया गया और कई जरूरी सुझाव भी दिए गए।
बैठक के दौरान बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जिला प्रशासन की ओर से स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, जो परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति में नकल विहीन रूप से परीक्षा सम्पादित करायेंगे। इसके अलावा सचल दल का गठन किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है।
- परीक्षा का समय पाली प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक
- द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
- कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या- 13
जानकारी देते हुए बताया गया कि इनमें से 1 परीक्षा केन्द्र सरकार के अधीन संचालित माध्यमिक विद्यालय, 3-3 राजकीय महाविद्यालय, 1 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय एवं 8 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय पर बनाए गए हैं, जहां कुल परीक्षार्थियों की संख्या 6100 बतायी जा रही है।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 पर्यवेक्षक (डिग्री कालेज के शिक्षक) की नियुक्ति की गयी है। पालीवार प्रश्न पत्रों को पुलिस अभिरक्षा में कोषागार के डबल लॉक से प्राप्त कर केन्द्र व्यवस्थापक को हस्तगत करने एवं परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ओएमआर, उत्तर प्रपत्र को कोषागार कक्ष में नामित अधिकारी को हस्तगत कराया जाएगा।
बैठक के दौरान उक्त परीक्षा के सकुशल सम्पादन हेतु पुलिस प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव, जनपद समन्वयक, उप नोडल अधिकारी समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों, केन्द्र प्रतिनिधि तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेटगण उपस्थित रहे।