बाबा कीनाराम जी का तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू, ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

मेले में सुरक्षा के लिए 5 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 14 इंस्पेक्टर्स, 93 सब इंस्पेक्टर्स और 410 पुलिस कांस्टेबल के साथ-साथ पीएसी और महिला दरोगा व महिला पुलिस के साथ-साथ 200 वालंटियर भी लगाए गए हैं।
 

संत शिरोमणि घोराचार्य बाबा कीनाराम जी का 424वां जन्मोत्सव

तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम हो गए शुरू

कलश यात्रा और जलाभिषेक से कार्यक्रम का आगाज

सुरक्षा को लेकर किए गए खास इंतजाम


 

चंदौली जिले में संत शिरोमणि घोराचार्य बाबा कीनाराम जी का 424वां तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया है। 13 सितंबर से 15 सितंबर तक रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम की तपोस्थली पर होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर मठ प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ले गई हैं। आज सुबह कलश यात्रा और जलाभिषेक से लेकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि तीन दिवसीय इस आयोजन में देश के कोने-कोने से अनुयायी और भक्त आया करते हैं। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच कड़े इंतजाम किए गए हैं। बलुआ थाने के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने मेले की तैयारी का जायजा लिया था तथा देर शाम पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी।

बताया जा रहा है कि मेले में सुरक्षा के लिए 5 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 14 इंस्पेक्टर्स, 93 सब इंस्पेक्टर्स और 410 पुलिस कांस्टेबल के साथ-साथ पीएसी और महिला दरोगा व महिला पुलिस के साथ-साथ 200 वालंटियर भी लगाए गए हैं। मेला परिसर में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम के साथ साथ सादी वर्दी में भी महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनकी ड्यूटी शिफ्ट वार दिन रात में बारी-बारी से लगाई गई है। इसके अलावा यातायात पुलिस के लोग भी हर चौराहे और रास्ते पर दिखाई देंगे। मेले में किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रवेश नहीं किया जाएगा। सभी वाहनों को पार्किंग में खड़ा करना अनिवार्य होगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल को ब्रीफ कर अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी, सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुये पूरी गम्भीरता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। कोई भी अप्रिय सूचना अथवा संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिलने पर अविलंब सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करें।  यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए वाहन पार्किंग में ही खड़े हो तथा मेले में आने वाले लोगों व दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। मेले में सादे कपड़ों में पुरूष व महिला पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया है, जो चैन स्नेचरों व अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर बनाये रखेंगे।