ऐसा होगा बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समारोह, जारी की गयी विविध कार्यक्रमों की जानकारी
बाबा कीनाराम मठ में होंगे कई कार्यक्रम
प्रेस कांफ्रेंस करके मठ के व्यवस्थापक ने दी जानकारी
जानिए किस दिन कौन सा कार्यक्रम कराने की योजना
चंदौली जिले के रामगढ स्थित मठ में 13 अगस्त से शुरू हो रहे अघोराचार्य बाबा कीनाराम का 424वें जन्मोत्सव समारोह पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशन में तैयारियां जोरों पर चल रही है। तैयारी को लेकर मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह व मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए पूरे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस बार बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह रामगढ़ मठ में 13 से 15 सितम्बर तक मनाया जायेगा। जानकारी देते हुए मेजर अशोक सिंह ने बताया कि सूर्योदय के प्रथम किरण के साथ मनाया जाएगा। सुबह भोर में किनेश्वर महादेव को कांवरियों द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा। उसके पश्चात महिलाओं द्वारा सोहरगीत होगा।
सुबह 8 बजे से मानस पाठ महानन्द तिवारी, मुन्ना पाण्डेय व प्रभात मिश्रा द्वारा किया जायेगा। सुबह 10 बजे से रामायण गान महानंद तिवारी द्वारा प्रस्तुत होगा। 12 बजे से 4 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम क्षेत्रीय स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा किया जाएगा और फिर शाम 4 बजे से विचारगोष्ठी डा0 उमेश सिंह, डा0 नीरजा माधव, डा0 विनय कुमार वर्मा आदि लोगों द्वारा होगा तथा रात्रि 8 बजे से आरती, सोहर गीत स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत होगा। इसके बाद रात्रि 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होगा।
14 सितम्बर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मानस पाठ ,10 बजे से मंगला पाठक द्वारा रामायण पाठ, दोपहर 12 बजे से 4 बजे से खण्डवारी देवी इंटर कालेज, बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ के छात्राओं व क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी । शाम 4 बजे से विचार गोष्ठी डा0 मुक्ता,डा0 सुधार सिंह अभिनव अरुण आदि द्वारा गोष्ठी व रात्रि 10 बजे से कव्वाली दिलखुश भारती व परवीन सबा द्वारा किया जायेगा।
तीसरे दिन को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मानस पाठ अविनाश सिंह द्वारा ,सुबह 10 बजे से रामायण राकेश तिवारी व ओमप्रकाश तिवारी द्वारा होगा। दोपहर 12 बजे से कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी । सायं 4 वजे से विचार गोष्ठी ,पीठाधीश्वर अघोराचार्य सिद्धार्थ गौतम राम जी द्वारा श्रद्धालुओं को आशीर्वचन तथा रात्रि 10 बजे से रामजन्म टोपी वाले व नीतू चंचल के बीच बिरहा दंगल का कार्यक्रम होगा ।
सहयोगी प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अघोराचार्य बाबा कीनाराम के ग्यारहवें महादेव के रुद्र अवतार सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देश पर इस बार महिला मंडल नीलम पाण्डेय, सुनीता सिंह, संगीता सिंह, मधु सिंह, कुसुम सिंह, सत्या सिंह, बबिता सिंह, रागिनी का सहयोग होगा । जो हर कार्यक्रम में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करेंगी । जिसमे इनके सहयोग से एक पिकअप चीनी का सहयोग मिल गया है । इस दौरान पंकज पाण्डेय,कुलदीप वर्मा,इंद्रेश नारायण सिंह आदि उपस्थित थे ।