चंदौली मेडिकल कॉलेज में होनी है 66 पदों पर भर्ती, निकल गया है विज्ञापन
बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय चंदौली का विज्ञापन
भर्ती के इच्छुक करें यहां क्लिक
जानिए किन-किन पदों पर की जानी है नियुक्तियां
चंदौली जिले के बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय चंदौली की ओर से कई पदों पर विज्ञापन निकाले गए हैं। चंदौली मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार कुल 66 पदों का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है और इसके लिए पात्र लोगों से आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं।
प्राचार्य की ओर से जारी किए गए विज्ञापन में आर्थोपेडिक, आप्थलमोलॉजी, एनाटॉमी, ऑब्सट्रेटिक्स एंड गाइनोकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जन, पैथोलॉजी, फार्मोकोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, रेडियो डायग्नोसिस, साइकाइट्रिक समेत अन्य पदों पर आचार्य, सह आचार्य और सहायक आचार्य की भर्ती की जानी है। इसके लिए आचार्य पदों पर 15 और सहचार्य की 22 कथा सहायक आचार्य 29 पदों पर भर्ती की जानी है।
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में या विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज और डीजीएमए की वेबसाइट से संबंधित जानकारी और डिटेल विज्ञापन के बारे में पता किया जा सकता है मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट www.bkasmcchandauli.org के साथ साथ www.dgme.up.gov.in पर देखा जा सकता है।