बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव की तैयारियां तेज, समारोह के लिए तैयार हो रहा हैं मंच
कीनाराम महोत्सव को लेकर हो रही तैयारी
मंच इत्यादि बनाने का कार्य तेज
रामगढ़ मठ में रंगरोपन व अतिथियों के बैठने की हो रही व्यवस्थाएं
कार्य की निगरानी कर रहे संयोजक अजीत सिंह
चंदौली जिले के चहनियां रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह द्वारा मठ में प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों को तेजी से पूरा कराने पर जोर दिया जा रहा है।
रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम का 425वां जन्मोत्सव समारोह 1 से 3 सितंबर तक मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियां विस्तृत रूपरेखा कार्यक्रम संयोजक द्वारा विगत एक महीने से की जा रही है। सोमवार को कार्यक्रम संयोजक द्वारा बाबा कीनाराम का तपोस्थली, समाधि स्थल आदि का रंगरोपन के साथ अतिथियों के बैठने का मंच बनवाने का कार्य लगातार चल रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने बताया कि इस बार बाबा कीनाराम जी जन्मोत्सव समारोह क्रीं कुंड के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी मार्ग दर्शन में धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में वीआईपी व कलाकारों की घोषणा जल्द की जायेगी।
इस दौरान महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह, प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, धनंजय सिंह, प्रभात पाठक, दिनेश सोनकर, कुलदीप वर्मा, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।