बाबा कीनाराम जन्मोत्सव महोत्सव: चंदौली पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान

आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जारी इस प्लान के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की एंट्री और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
 

21 से 24 अगस्त तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन

रामगढ़ मठ मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित

श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील

चंदौली जिले में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव महोत्सव को लेकर रामगढ़ मठ में आयोजित मेले में शांति एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह रूट डायवर्जन 21 अगस्त की रात 8 बजे से प्रभावी होकर 24 अगस्त तक लागू रहेगा।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जारी इस प्लान के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की एंट्री और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

  •     चहनियां चौराहा व धानापुर की ओर से आने वाले सभी वाहनों को नवोदय विद्यालय बैराठ की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। यहां से बाबा कीनाराम मठ की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाएगा।
  •     सड़क संकरी होने के कारण सराय रसूल तिराहे से मठ तक सड़क किनारे किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।
  •     सैदपुर और चहनियां की ओर से आने वाले वाहनों को टैम्पू स्टैंड तिराहा / यूनियन बैंक रामगढ़ तक ही जाने की अनुमति होगी। आगे जाने वाले वाहनों को वहीं बने प्राइवेट पार्किंग स्थलों पर रुकना होगा।
  •     पलिया की ओर से आने वाले ट्रैक्टरों के लिए लोकनाथ महाविद्यालय (आईटीआई कॉलेज के पास) पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।
  •     लक्ष्मणगढ़ से रंइया चौराहा होकर बाबा कीनाराम मठ जाने वाली सड़क को आपातकालीन मार्ग घोषित किया गया है। यहां से किसी भी सामान्य वाहन का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस की अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने बड़े वाहनों को सराय रसूल तिराहे से आगे न ले जाकर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें, ताकि मेले में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।