नए सत्र से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की तैयारी, ऐसी जोर शोर से हो रही है चर्चा
जुलाई में हो सकता है बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ
नए सत्र से शुरू होनी है पढ़ाई
प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने मीडिया को दी जानकारी
चंदौली जिले के इस तरह के कयास लगाये जा रहे है कि बाबा कीनाराम स्वशासीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का शुभारंभ शायद जुलाई में हो सकता है।
इस सम्बन्ध में प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने शनिवार को ये मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से कॉलेज को प्रदेश में अग्रणी स्थान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। ।
प्राचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में जो भी व्यवस्थाएं हैं, उसमें जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा, ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने चिकित्सक और कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि मरीजों को अच्छा इलाज उपलब्ध कराएं।
प्राचार्य ने कहा कि जिला अस्पताल में इलाज में जो भी कमियां हैं, उन्हें तत्काल दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि मेरा प्रयास है कि अस्पताल में आने वाले लोगों को बेहतर इलाज और छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिल सके। यह सबके सहयोग से संभव होगा।
इस दौरान उप प्राचार्य डॉ. आलोक त्रिपाठी, डॉ. नैंसी पारुल, डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, अमिकेश कुमार, सतीश सिंह, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।