चंदौली जिले के मेडिकल कॉलेज को नहीं मिली मान्यता, केवल 7 कॉलेजों को हरी झंडी   

नीट यूजी-2024 के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 13 में से सात नये मेडिकल कॉलेजों को एनएमसी ने मान्यता दे दी है।
 

यूपी सरकार की पहल के बाद मेडिकल काउंसिल ने दी मान्यता

चंदौली-सोनभद्र की मेडिकल कॉलेज के मानक पूरे नहीं

नहीं होगा इस सत्र में मेडिकल के छात्रों का एडमिशन

नीट यूजी-2024 के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 13 में से सात नये मेडिकल कॉलेजों को एनएमसी ने मान्यता दे दी है। कानपुर देहात और ललितपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को 50-50 और पांच को एमबीबीएस की 100-100 सीटें मिल गई हैं। इनमें बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत और सुलतानपुर के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इन 600 सीटों पर मौजूदा शैक्षिक सत्र में प्रवेश हो सकेंगे। नीट यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से प्रस्तावित हैं। 


बताते चलें कि एनएमसी ने पूर्व में सभी 13 मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने से इंकार कर दिया था। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की थी। प्रदेश के 13 नये मेडिकल कॉलेजों पर सभी की निगाहें जमीं थीं। एनएमसी के नियमों में बदलाव के चलते यह पेंच फंसा था। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा के निर्देश पर इन कॉलेजों ने मान्यता न देने के एनएमसी के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। दो बार सुनवाई के बाद एनएमसी ने सात कॉलेजों की मान्यता को हरी झंडी दे दी। 


सोनभद्र, चंदौली को इंतजार 


वहीं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, औरैया, कौशांबी के कॉलेज को मान्यता नहीं मिल सकी है। इन्हें दूसरी अपील में जाने को कहा गया है।


इन कॉलेजों की मान्यता फैकल्टी की कमी के चलते रुक गई थी। इसका कारण एनएमसी के नये नियम हैं, जिसमें एमबीबीएस के पहले ही वर्ष में पूरे पांच वर्ष की फैकल्टी की अनिवार्यता कर दी गई है। फैकल्टी की कमी पूरी करने को संविदा पर भर्ती होने वाले चिकित्सकों का मानदेय भी सरकार ने बढ़ाया था।

चिकित्सा शिक्षा विभाग 4550 सरकारी और 5600 निजी क्षेत्र की सीटें में प्रवेश के लिए तैयारी में जुट गया है। पीपीपी मोड पर संचालित शामली, महाराजगंज को 100-100 और संभल मेडिकल कॉलेज को 50 सीटों के लिए लेटर ऑफ परमीशन मिल चुका है। ऐसे में 10500 सीटों पर काउंसिलिंग होगी।