मेडिकल कॉलेज चलाने की खबर मिलते ही दौरा करने पहुंचे डीएम, 1 अक्टूबर से शुरू होंगी कक्षाएं
बाबा कीनाराम राजकीय स्व वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज तैयार
100 बच्चों का होगा एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एडमिशन
काउंसलिंग के माध्यम से होने जा रहा है एडमिशन
चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा निरीक्षण के दौरान नौबतपुर क्षेत्र में बाबा कीनाराम राजकीय स्व वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। जनपद में हर्ष एवं गौरव का विषय है कि दिनांक 10 सितंबर, 2024 को मान्यता की अनुमति प्राप्त हुआ है। इसके बाद यहां काउंसिलिंग व एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर, 2024 से एमबीबीएस का शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। मेडिकल कालेज में 100 सीट की मान्यता प्राप्त हुयी है। फर्स्ट ईयर के बच्चों का एडमिशन काउंसलिंग के माध्यम से कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल कालेज के दूसरे कैम्पस जिसमें हॉस्पिटल एवं अन्य सुविधाएं बनाई जानी है। यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से पूर्ण कराया जा रहा है। माह नवम्बर तक लगभग सभी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी एवं एक बिल्डिंग माह अप्रैल तक पूर्ण होगी। क्षेत्र के स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई व शिक्षण कार्य कर सकेंगे।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई के राय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमएस व कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।