सड़क पर पार्टी मनाने वालों को रोकना पुलिस को हुआ भारी, पुलिस कर्मियों से साथ दबंगों ने की हाथापाई
 

चंदौली जिले के बलुआ पिकेट के पास सड़क के बीचो-बीच बर्थडे मनाने के मामले में पुलिस द्वारा रोके जाने पर दबंगों ने पुलिस कर्मियों को के साथ हत्था पाही की।
 

सड़क पर जितेंद्र सेठ की पार्टी को रोकना चाह रही थी पुलिस

जितेंद्र सेठ के साथियों ने पुलिस कर्मियों के साथ की बदसलूकी

इस मामले में चार लोगों को पुलिस ले आई है थाने

चंदौली जिले के बलुआ पिकेट के पास सड़क के बीचो-बीच बर्थडे मनाने के मामले में पुलिस द्वारा रोके जाने पर दबंगों ने पुलिस कर्मियों को के साथ हत्था पाही की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने पूछताछ के बाद लगभग चार लोगों को लाई थाने।

 बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पिकेट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर जितेंद्र सेठ द्वारा सड़क पर बर्थडे मनाने का काम किया जा रहा था। पटाखा छोड़ने व शोरगुल को सुनने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियो ने जब इस नजारे को देखकर मना किया तो दबंग उनके साथ हत्था पाही पर उतर गए और मामला बिगड़ता ही चला गया । जैसे ही इस मामले की सूचना बलुआ प्रभारी को हुई तो मौके पर अधिक संख्या में पुलिस फोर्स लेकर पहुंचकर लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई।


 वहीं रात में लगभग चार लोगों को थाने लाया गया जिसमें विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी डॉक्टर आशीष कुमार मिश्रा का बताया कि बलुआ में कुछ लोगों द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ बदसुलूकी की गई। इसके मामले में अभी दो लोगों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अब देखना है कि पुलिस कर्मियों के साथ ऐसे कृत करने वाले लोगों के ऊपर बलुआ पुलिस द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है या मामले को रफा दफा करने की पहल की जाती है।।