बैंकों को 10 दिन के अंदर फाइलें निपटाकर योजनाओं का लाभ देने का आदेश
 

अध्यक्ष महोदय ने सभी बैंकों और संबन्धित विभाग को  आपस में समन्वय स्थापित कर सरकार प्रायोजित योजनाओं में त्वरित गति से ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया, ताकि आजीविका की दिशा में यह कारगर साबित हो।
 

वार्षिक ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन

जिला सलाहकार समिति की मीटिंग में डीएम का आदेश

 सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के आवेदनों का तेजी से करें निस्तारण

चंदौली जिले में जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) व जिला स्तरीय  समीक्षा समिति (डीएलआरसी) , जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति (डीएलआईसी ) एवं जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति ( डीएमसी ) की बैठक आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार जनपद जिलाधिकारी महोदय  की अध्यक्षता में आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी  अनिल कुमार मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार वर्णवाल के साथ साथ समस्त बैंकों के बैंक समन्वयक एवं जिला स्तरीय शासकीय योजनाओं के विभाग प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद थे। 

बैठक में वार्षिक ऋण योजना एवं ऋण जमा अनुपात पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा बैंकों के ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए कहा गया, ताकि किसानों एवं उद्यमियों को आवश्यक पूंजी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यह सभी बैंकों एवं विभागों के लिए भी समान रूप से अनिवार्य है। 

एन.आर.एल.एम. बुनकर मुद्रा आदि के लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए शिविर लगाने का निर्देश संबन्धित विभाग को दिया और उन्होने कहा बैंक द्वारा अपेक्षित सभी कागजी कार्यवाही करते हुए 10 कार्य दिवस के अंदर सभी शासकीय योजनाओं के आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें। साथ ही डीआईसी  व केवीआइसी, केवीआइबी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, केसीसी ,फसल बीमा योजना के लक्ष्य समय से पहले प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैंकों को निर्देश दिया गया।

अध्यक्ष महोदय ने सभी बैंकों और संबन्धित विभाग को  आपस में समन्वय स्थापित कर सरकार प्रायोजित योजनाओं में त्वरित गति से ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया, ताकि आजीविका की दिशा में यह कारगर साबित हो। बैठक में एफपीओ एवं एग्री इंफ्रा फंड के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक की तरफ से  शासन को बैंकों द्वारा पूर्ण सहयोग की बात अध्यक्ष महोदय को कही। 

अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 वर्ष का वार्षिक ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन किया गया। डीडीएम नाबार्ड द्वारा 2024 25 वित्तीय वर्ष के पीएलपी पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा की गई ।