डीएम से अधिवक्ताओं ने की एसडीएम को हटाने की मांग, करप्शन सहित लगा दिए कई आरोप
 

अधिवक्ताओं ने कहा कि पीडीडीयू नगर तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वहीं एसडीएम के द्वारा अधिवक्ताओं से भी अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया गया।
 

मुगलसराय बार एसोसिएशन ने किया विरोध

मौके पर डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन भी रहा साथ

जब तक तबादला नहीं होगा तब तक बहिष्कार चलेगा

चंदौली जिले के मुगलसराय बार एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को तहसील की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं एसडीएम के स्थानांतरण की भी मांग की। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया। इसी के बाद जिलाधिकारी ने तहसील का निरीक्षण भी किया था।

allowfullscreen

बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि पीडीडीयू नगर तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वहीं एसडीएम के द्वारा अधिवक्ताओं से भी अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में सफाई, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था नहीं है। वहीं रियल टाइम खतौनी में संशोधन न किए जाने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।  

इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को चेताया कि जब तक वर्तमान एसडीएम तहसील में कार्यरत रहेंगे तब तक वे उनके न्यायालय का बहिष्कार करते रहेंगे।  अधिवक्ताओं ने डीएम से एसडीएम के स्थानांतरण की मांग भी की।

 इस दौरान विरोध करने वालों में मौके पर मुगलसराय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद,  डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह, महामंत्री रामअवध सिंह, आशुतोष तिवारी, स्वामीनाथ पाठक, संजय सिंह, रवि शेखर पटेल, मुरलीधर, आजाद सिद्दीकी, अजीत पटेल, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।