भदाहूं चौकी प्रभारी अजय यादव सस्पेंड, त्रिवेणी प्रसाद तिवारी बने एसएसआई सकलडीहा
 

चंदौली समाचार की खबर के बाद धानापुर थाना क्षेत्र की भहाहूं पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की है और तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक अजय यादव को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है।
 

चंदौली समाचार की खबर का असर

भदाहूं चौकी प्रभारी अजय यादव पर गिरी गाज

जनता के साथ मारपीट करने वाले पुलिस वालों की खैर नहीं

त्रिवेणी प्रसाद तिवारी को भेजे गए सकलडीहा

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक में चंदौली समाचार की खबर के बाद धानापुर थाना क्षेत्र की भहाहूं पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की है और तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक अजय यादव को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है।


 आपको बता दें कि चंदौली समाचार के द्वारा धानापुर थानाक्षेत्र की भदाहूं के पुलिस चौकी पर एक मानवीयकृत्य किए जाने का मामला उजागर किया था है, जिसमें पुलिस के द्वारा एक पीड़ित की पिटाई की गई थी। इस बारे में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सीओ सकलडीहा को जांच सौंप गई थी। मामले में सच्चाई पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक ने उनके खिलाफ कार्यवाही की है और उन्हें निलंबित करते हुए पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है। 

<a href=https://youtube.com/embed/cO1wHyv44yE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/cO1wHyv44yE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
पीड़ित बालमोहन चौहान ने बताया कि भदाहूं चौकी प्रभारी अजय यादव सिविल ड्रेस में उनके घर रात्रि 11 बजे आये और दरवाजा खुलवाते ही गालियां देते हुए भदांहू चौकी पर ले गए थे, जहां पर उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जमकर मारा-पीटा गया था, जिससे उनको गंभीर चोटें आयीं हैं। 

पीड़ित ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, जमीन विवाद में पुलिस वालों ने ही पीट कर किया बेहाल, वीडियो वायरल होने पर डिलीट कराया, पुलिस की हरकत की सीओ सकलडीहा करेंगे जांच


त्रिवेणी प्रसाद तिवारी बने एसएसआई


इसके साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा एक और आदेश जारी किया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी को तत्काल प्रभाव से सकलडीहा कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है और उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।