भारत माला परियोजना पर है साहब लोगों का जोर, मुआवजे को लेकर डीएम का फरमान
DM निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में मीटिंग
अधिकारियों की बैठक में मुआवजे पर चर्चा
भूमि अधिग्रहण के मुआवजे मे न हो देरी
जानिए कहां लग रहा है अड़ंगा
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें भारत माला परियोजना, मुगलसराय- इलाहाबाद थर्ड लाईन डीएफसीसी आईएल के भूमि अधिग्रहण संबंधित समीक्षा की गई। ताकि जमीन के अधिग्रहण व मुआवजे के भुगतान को लेकर आ रही समस्याओं पर चर्चा की गयी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भारत माला परियोजना के तहत प्रभावित बचे किसानों की जमीन के कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते सत्यापन और उनको मुआवजा दिलाने की कार्रवाई तेजी से पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि जो लेखपाल मुआवजा संबंधित कार्य में ढिलाई व लापरवाही करते हैं। उनको हटाकर उनके जगह कुशल लेखपालों की तैनाती कर कार्य में प्रगति लायी जाए। परियोजना के तहत प्रभावित जमीन में कुछ गांवों में 80 फीसदी भुगतान किया जा चुका है। शेष का भुगतान अगले महीने तक कराने के निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों की जमीन का सत्यापन कर 15 दिनों में सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। साथ ही उनको शत-प्रतिशत मुवाअजा दिलाने की जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि कहीं पर कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो मौके पर गठित टीम जाकर निस्तारण करते हुए आगे की कार्रवाई करे।
इसी प्रकार रिंग रोड, रेलवे थर्ड लाइन में प्रभावित जमीनों का भुगतान अभी तक नहीं किया है, तो उसकी रिपोर्ट तैयार कर भुगतान की प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण कराया जाए। सरकारी व तालाब आदि की जमीन को चिह्नित करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, ओसी अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।