भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर 134 करोड़ खर्च करके बनेगा पुल, रेलवे ने डिजाइन को दी मंजूरी
 

चंदौली जिले के पीडीडीयू से पटना रेलखंड पर सकलडीहा के पास भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द निजात मिलने वाली है।
 

भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज

घंटों लगने वाले जाम से लोगों को जल्द मिलेगी निजात

 राज्य सेतु निगम को मिली है फोर लेन रेलवे ओवर ब्रिज की जिम्मेदारी

 बजट का हो रहा है इंतजार

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू से पटना रेलखंड पर सकलडीहा के पास भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द निजात मिलने वाली है। राज्य सेतु निगम वहां फोर लेन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कराने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है और रेलवे से लगभग सहमति मिल चुकी है। इस पर 134 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग इसकी डिजाइन तैयार कर रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकता है। 

आपको बता दें कि चंदौली से सकलडीहा मार्ग पर दिल्ली हावड़ा रूट पर पीडीडीयू से पटना रेलखंड काफी व्यस्त रेलरूट है। इसके चलते काफी समय तक क्रासिंग का गेट बंद होने से राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कत होती है। जल्दबाजी में लोग बंद गेट को फांदकर पार करने लगते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आरओबी बन जाने से जहां ट्रेनों का आवागमन सुगमता से होगा। वहीं क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। 

ऐसी है योजना


जानकारी के अनुसार भोजापुर क्रॉसिंग पर बनने वाले पुल की चौड़ाई लगभग 21 मीटर होगी। दो-दो लेन का प्रत्येक पुल करीब साढ़े दस मीटर चौड़ा होगा। चंदौली से सकलडीहा मार्ग से गुजरने वाले दिल्ली हावड़ा रूट पर पीडीडीयू से पटना रेलखंड मुख्य रेल लाइन है। इस रूट पर तकरीबन 40 जोड़ी पैसेंजर, एक्सप्रेस और राजधानी गाड़ियों का आवागमन होता है। इसके अलावा मालगाड़ियों का संचालन होता है, जिसके चलते औसतन हर आधे घंटे पर यह गेट बंद रहता है। जिससे लोगों को देर तक इंतजार करना पड़ता है।

इन इलाकों के लोगों को फायदा


चंदौली जिला मुख्यालय आने वाले लोगों के लिए सैदपुर घाट के पास तिरगांवा से लेकर चहनियां, बलुआ, सकलडीहा, धानापुर, कमालपुर सहित आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों, स्कूली बच्चों, छात्रों और नौकरी पेशा करने वालों का आवागमन होता है। क्रासिंग बंद होने के बाद लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है। पुल बन जाने से काफी सहूलियत होगी और समय की भी बचत होगी।

सहायक अभियंता दीनबंधु बोले-


इस संबंध में सेतु निगम के सहायक अभियंता दीनबंधु ने बताया कि पीडीडीयू से पटना रेलखंड पर भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर तकरीबन 134 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव जा चुका है। रेलवे ने भी स्थलीय निरीक्षण कर सहमति दे दी है। धनराशि जारी होते ही जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।