सकलडीहा-धानापुर-कमालपुर की ओर जाने वालों के लिए खुशखबरी, दशहरा बाद बनना शुरू होगा भोजापुर का पुल

चंदौली से सकलडीहा मार्ग पर दिल्ली हावड़ा रूट पर पीडीडीयू से पटना रेलखंड काफी व्यस्त रेलरूट है। क्रासिंग का गेट बंद होने से राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कत होती है।
 

भोजापुर आरओबी निर्माण को मिली हरी झंडी

अक्टूबर से शुरू हो जाएगा काम

लोगों को जल्द मिलेगा भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से छुटकारा

व्यस्त रूट होने से देर तक बंद रहती थी क्रॉसिंग

चंदौली जिले के सकलडीहा के पास भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द निजात मिलने वाली है। इसका कारण यह है कि पीडीडीयू से पटना रेलखंड पर बनने वाले फोर लेन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण को हरी झंडी मिल गयी है। वहां सेतु निगम अगले महीने अक्तूबर से काम शुरू कराने जा रहा है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी करा ली गई है।

आपको बता दें कि सेतु निगम भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर 134 करोड़ रुपये से फोर लेन पुल का निर्माण कराएगा। पुल की चौड़ाई लगभग 21 मीटर होगी। यह पुल दो-दो लेन का बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने काफी पहले प्रस्ताव भेजा था।

चंदौली से सकलडीहा मार्ग पर दिल्ली हावड़ा रूट पर पीडीडीयू से पटना रेलखंड काफी व्यस्त रेलरूट है। क्रासिंग का गेट बंद होने से राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कत होती है। जल्दी के चक्कर में राहगीर जान खतरे में डालते देखे जाते हैं।

व्यस्त रूट होने से देर तक बंद रहती है क्रॉसिंग

चंदौली से सकलडीहा मार्ग से गुजरने वाले इस रेलखंड पर तकरीबन 40 जोड़ी पैसेंजर, एक्सप्रेस और राजधानी गाड़ियों का आवागमन होता है। इसके अलावा मालगाड़ियों का संचालन होता है, जिसके चलते गेट बंद होने से वहां काफी जाम लग जाता है।

इस संबंध में सेतु निगम के सहायक अभियंता दीनबंधु ने बताया कि सकलडीह के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर तकरीबन 134 करोड़ की लागत से आरओबी निर्माण की शासन से स्वीकृति मिल गई है।