बिजली विभाग चलाया चेकिंग अभियान, 70 बकायदारों के काट दिए गए कनेक्शन
बिजली विभाग की टूटी नींद
चेकिंग करने पहुंची टीम
70 बकायदारों के काट दिए गए कनेक्शन
अब चलाएगा विभाग बिजली चेकिंग अभियान
चंदौली जिले में बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को नगर में अवैध कनेक्शनधारियों व बड़े बकायदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव व अवर अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने बड़े बकायदारों से धनराशि वसूल किया। वहीं 70 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इस अभियान से नगर में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य अभियंता वाराणसी द्वितीय के निर्देश पर मुख्यालय पर 11 केवी टाउन-1 एवं टाउन-2 फीडर पर खण्ड के तहत सभी उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियंताओं की अलग-अलग टीम बनाकर संजय नगर में सोमवार को नगर, बिछिया कला, सकलडीहा रोड़, नेहरू नगर एवं गंगा रोड़ में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 578 कनेक्शन को चेक किया गया।
इस मौके पर 70 बड़े बकायादारों की बिजली कनेक्शन काट दी गई। वहीं 17 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। साथ ही 64 उपभोक्ताओं का भार बढाया गया। इसके अलावा 7 उपभोक्ताओं का मीटर बदला गया।