किसानों की फसल की चिंता छोड़ जिले में कबड्डी की तैयारी कर रहे भाजपा किसान मोर्चा के नेता
भाजपा किसान मोर्चा की नयी पहल
जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार दिलाने का प्लान
चंदौली जिले में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जबकि इस समय किसानों को जरूर कबड्डी खेलने की नहीं बल्कि खाद बीज को इकट्ठा करने की है और फसल की कटाई की तैयारी करने की है।
बताते चलें कि सत्ताधारी दल को सत्ता की मलाई का स्वाद ऐसा लग जाता है, जिससे कब क्या होना चाहिए। इसके सोचने समझने की शक्ति क्षीण होने लगती है। अभी जबकि धान की फसल पककर तैयार है। आने वाले 10-15 दिनों बाद जब फसल कटने लगेगी। उस समय किसान उसे सहेजने, चावल तैयार करवाने आदि में लग जायेंगे। उसके तुरंत बाद ही गेहूं के लिए खेत में जुताई और फिर बुआई आदि में लग जायेंगे।
इसी दौरान भाजपा किसान मोर्चा के लोग जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराने में अपनी ऊर्जा झोंक देंगे। जबकि उस समय किसान की जरूरत कबड्डी खेलना नहीं बल्कि खाद, बीज को जुटाना होगा। इसके बावजूद भाजपा किसान मोर्चा जिसने शायद ही पूरे वर्ष भर किसानों के लाभार्थ जनपद स्तर का कोई कार्यक्रम आयोजित किया हो। किसान को उसकी आवश्यकता का सामान मिले न मिले। इसकी कोई चिंता किये बिना कबड्डी पूरे देश के प्रत्येक जिले में आयोजित करायेगा।
यही नहीं उतर प्रदेश के हर जिले में यह आयोजन होने के बाद प्रदेश के बाहर होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता प्रतियोगिता में जो टीम विजयी होगी । उसे लखनऊ में मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार भी मिलेगा। इसके लिए भाजपा जिला कार्यालय पर 24 नवंबर को कबड्डी के तैयारियों के संबंध में मोर्चा के जनपद स्तरीय पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों, महामंत्री के साथ साथ जिला कार्य समिति के सदस्यों को भी मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बुलाया है।
इस संबंध में प्रभारी मनोज उपाध्याय ने कहा है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के काशी क्षेत्र और प्रदेश के भी एक-एक पदाधिकारी भाग लेंगे।