चकिया के लिपिक प्रमोद मिश्रा के कारनामे सुनकर दंग रह जाएंगे आप, विधानसभा में उठा मुद्दा
 

चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात लिपिक प्रमोद मिश्रा पर भारतीय जनता पार्टी के कुशीनगर जिले के विधायक डॉक्टर असीम कुमार ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लिपिक सीएमओ का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर न सिर्फ अमेरिका घूम आया है, बल्कि बगैर अनुमति के अपने नाम से असलहा भी बनवा रखा है।
 
BJP MLA asked For Pramod Mishra investigation

 चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय का मामला

अस्पताल में तैनात लिपिक प्रमोद मिश्रा पर आरोप

फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विदेश यात्रा करने का मामला

असलहे का लाइसेंस लेने की होगी जांच 

 

चंदौली जिले के चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात लिपिक प्रमोद मिश्रा पर भारतीय जनता पार्टी के कुशीनगर जिले के विधायक डॉक्टर असीम कुमार ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लिपिक सीएमओ का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर न सिर्फ अमेरिका घूम आया है, बल्कि बगैर अनुमति के अपने नाम से असलहा भी बनवा रखा है। यह कर्मचारी नियमावली के विरुद्ध है। इसलिए इसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। इस मामले को विधायक ने प्रश्न कल के दौरान विधानसभा में उठाया है और इस मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक मानवाधिकार शैलेश कुमार यादव ने चंदौली के डीएम से तत्काल जवाब तलब किया है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ असीम कुमार ने विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के बाबू पर आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष तक अपनी बात पहुंचाई और कहा कि प्रमोद मिश्रा की तैनाती चंदौली जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में है। वह शातिर कर्मचारी है। वह बगैर शासन की अनुमति से सीएमओ का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर वह अमेरिका का दौरा कर चुका है। साथ ही साथ अपने लिए शस्त्र लाइसेंस भी हासिल कर लिया। यह कार्य कर्मचारी नियमावली के विरुद्ध है। इसलिए उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

BJP MLA asked For Pramod Mishra investigation

 बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक डॉक्टर असीम कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहतर गरीबी लोगों में गिने जाते हैं। उन्होंने पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले तमकुही राज विधानसभा में 29 साल बाद कमल का फूल खिलाया है। इस विधानसभा में डॉ असीम कुमार ने कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू को हराया था। अब इस मामले में जांच की बात सुनकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।