विधायक रमेश जायसवाल को नोटिस जारी, आचार संहिता के उल्लंघन में फंसे भाजपा विधायक
भाजपा प्रत्याशी की मदद के चक्कर में फंसे विधायक
शपथ दिलाकर जबरन वोट लेने की कोशिश
चंदौली नगर पंचायत के चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने की गारंटी लेने के चक्कर में आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं। उन्हें जिला प्रशासन ने वायरल वीडियो के आधार पर नोटिस देकर जवाब मांगते हुए तलब कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सदर तहसील के उपजिलाधिकारी ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए विधायक रमेश जायसवाल को नोटिस जारी किया है और इस पर उनका जवाब मांगा है। उनका जवाब आने के बाद विधायक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले की जांच पड़ताल करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के ज्योति लॉन में आयोजित एक कार्यक्रम में वैश्य समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी के चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह के पक्ष में वोट करने के लिए अनुरोध करने के बजाए सभी आए व्यापारियों को भाजपा प्रत्याशी को जबरन वोट देने की शपथ दिलाने लगे। ऐसा करना मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश में आता है।
विधायक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। इससे विरोधियों के कान खड़े हो गए हैं और उन्होंने जिला प्रशासन से शिकायत की है। ऐसे में जिला प्रशासन का भारतीय जनता पार्टी के विधायक के खिलाफ एक्शन लेना मजबूरी बन गया है। इस मामले में सदर तहसील के उपजिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर विधायक रमेश जायसवाल को नोटिस दी गई है और उनसे जवाब तलब किया गया है। उनका जवाब मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
अब देखना यह है कि भाजपा के विधायक इस पर अपना क्या जवाब देते हैं और जिला प्रशासन चुनाव के पहले इस मामले पर क्या एक्शन लेता है।