कौन कर सकता है भाजपा का विधायक व जिलाध्यक्ष की गाड़ी का चालान, है किसी में दम
मुगलसराय में ऐसे उड़ायी गयी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
कौन काटेगा विधायक व जिलाध्यक्ष का चालान
विधायक की ये फोटो हो रही वायरल
दो दिन पहले कप्तान साहब ने पढ़ाया नियम कानून का पाठ
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह की बिना हेलमेट लगाए स्कूटी से भ्रमण करने की तस्वीर बृहस्पतिवार से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है और लोगों को लगता है कि जब ये तस्वीर चंदौली जिले के पुलिस कप्तान के संज्ञान में आएगी तो वे जरूर मातहतों से जरूर सवाल पूछेंगे और कार्रवाई न करने का कारण पूछेंगे। या इस तस्वीर को सही मानकर विधायक की इस गाड़ी का चालान करके इमानदारी से कार्रवाई का नमूना पेश करेंगे। तस्वीर वायरल होने के बाद सैकड़ों लोगों की प्रतिक्रिया आयी है।
आपको याद होगा कि दो दिन पहले चंदौली के पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग में बताया था कि बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट, नाम-पदनाम लिखे वाहनों की सघन चेकिंग की जाए और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए। लेकिन कप्तान साहब का ये आदेश शायद भाजपा नेताओं पर लागू नहीं होता है तभी तो इस गाड़ी को देखने के बाद भी पुलिस वालों ने नहीं रोका। इतना ही नहीं जब विधायक की तस्वीर वायरल हुयी तो भी इसका संज्ञान लेकर शायद अब तक कार्रवाई नहीं की।
आपको बता दें कि दो दिन पहले चंदौली के पुलिस कप्तान की क्राइम मीटिंग में बताया गया था कि बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त हेतु सख्त निर्देश दिए गए। लेकिन कप्तान साहब का असर नहीं दिख रहा है। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह की बिना हेलमेट लगाए स्कूटी से भ्रमण करने की तस्वीर बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। तस्वीर वायरल होने के बाद सैकड़ों लोगों की प्रतिक्रिया आई।
लोगों ने कहा कि जब भाजपा विधायक और भाजपा के जिलाध्यक्ष साथ हैं तो इन पर ट्रैफिक नियम लागू नहीं होते हैं। सत्ता की हनक व पार्टी की सरकार के नशे चूर विधायक स्कूटी पर भाजपा जिलाध्यक्ष को बैठाकर निकल रहे हैं। वो जानते हैं कि पुलिस वाले उनको सरकार के निर्देश मानने को बाध्य नहीं कर सकते। वे खुद योगी सरकार के फरमान से ऊपर समझते हैं।
इतना ही नहीं विधायक जी के साथ पीछे-पीछे 10-12 बाइकों पर कार्यकर्ता भी थे, जिसमें से कई लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था। जबकि हेलमेट न लगाने को लेकर चंदौली यातायात पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आम लोगों का हजारों का चालान हो रहा है। वहीं हेलमेट लगाने को लेकर लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। ऐसे में इस तस्वीर से जनता पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि सुबह सड़क पर लोग नहीं थे। उस समय हमलोग पीडीडीयू जंक्शन के रेलवे लाइन स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय की निर्वाण स्थली पर श्रद्धांजलि देने जा रहे थे। इसीलिए हेलमेट नहीं लगा पाया था।
वहीं इस दौरान खींची गयी तस्वीर के बारे में मुगलसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।
अब देखना है कि इस मामले में यातायात प्रभारी संज्ञान लेते हैं या पुलिस कप्तान बिना आम और खास में भेद किए कार्रवाई का कोई निर्देश देते हैं क्या। अगर भाजपा के विधायक व भाजपा के जिलाध्यक्ष ही सरकार के नियमों की अनदेखी करेंगे और पुलिस के लोग उनकी गलती पर आंख मूदेंगे तो इससे जिले में क्या संदेश जाएगा।