विधायक रमेश जायसवाल बोले - किसी के तीन-पांच करने और जलवा बनाने से नहीं पड़ेगा फर्क

विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मिशन 2024 के कार्यक्रम में लोगों को जोड़कर साथ रखने की मुहिम चलाई जा रही है, ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

 

BJP के विधायक ने समझा दी पार्टी के मठाधीशों को अपनी बात

तीन पाँच करने वालों से डरने वाले नहीं

पार्टी के कार्यक्रम में अपना गुलदस्ता खुद लेकर जाया करेंगे विधायक 
 


चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा में मंगलवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी के टिफिन कार्यक्रम में अपनी उपेक्षा से नाराज पार्टी के विधायक रमेश जयसवाल को काफी मान मनौवल के बाद मंच पर बैठाया जा सका और उन्हें जब बोलने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने अपने 4 मिनट के भाषण में अपने दिल की बात रख दी।

<a href=https://youtube.com/embed/bYn_szGePpA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bYn_szGePpA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 विधायक रमेश जयसवाल ने यह माना कि पार्टी के कुछ लोग उन्हें अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों से उनकी सेहत पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जुड़े हुए हैं और पार्टी के कार्यकर्ता बनकर हमेशा रहना चाहते हैं।

विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मिशन 2024 के कार्यक्रम में लोगों को जोड़कर साथ रखने की मुहिम चलाई जा रही है, ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

 केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे के स्वागत भाषण में बोलते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि उन्हें तो उम्मीद थी कि कार्यक्रम के आयोजक उनके लिए भी फूलों का गुलदस्ता रखे होंगे, ताकि वह सांसद जी का स्वागत करें।अगर उन्हें यह पता होता तो वह गुलदस्ता लेकर आते। इस बात के लिए उन्हें अफसोस है। इसलिए वह केवल अपने शब्दों के हार से सांसद जी का स्वागत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें...मुग़लसराय इलाके की टिफिन चाचा में कैसे भिड़े जिलाध्यक्ष और भाजपा विधायक, देख लीजिए वीडियो

 उन्होंने पार्टी के अन्य लोगों का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों का काम पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होता है। हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी में इसी प्रकार की परंपरा रही है।

 विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि किसी के 3-5 करने और किसी के जलवा बनाने से उनके ऊपर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। वह पार्टी की नीति और कार्यक्रमों के साथ जीने मरने के लिए पार्टी के साथ हैं और उसके साथ ही काम करते रहेंगे।