BLO घर-घर जाकर पहुंचाएंगे पहचान पत्र, आयोग ने सौंपी जिम्मेदारी
निर्वाचन विभाग को प्राप्त हुए हैं 23 हजार कार्ड
नए वोटरों के अलावा पुराने वोटरों के हैं कार्ड
विभिन्न तहसीलों में भेजी जा रही है वोटर आईडी
चंदौली जिले के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बीएलओ घर-घर मतदाता पहचान पत्र पहुंचाएंगे। ताकि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता अपनी भागीदारी निभा सकें। फिलहाल भारत निर्वाचन आयोग से विभाग को प्राप्त हुए करीब 23 हजार से ज्यादा मतदाता पहचान पत्रों को विभिन्न तहसीलों में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की विगुल बजा दी है। इसके तहत जिले में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है। जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटरों को प्रेरित कर रहा है। इसके लिए जागरूकता अभियान समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं लगातार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य भी चल रहा है। इसके जरिए मतदाता पहचान पत्र बनाने व त्रुटियों को ठीक करने की प्रक्रिया की जा रही है। ताकि नए मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले सकें।
बताते चलें कि फिलहाल बीते 24 जनवरी से 15 फरवरी तक हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मिले 2314 आवेदन पत्रों को विभाग की ओर से निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया था। निर्वाचन आयोग की तरफ से वोटरों के बने मतदाता पहचान पत्रों को बीते 17 अप्रैल को विभाग को उपलब्ध करा दिया गया था। निर्वाचन विभाग की ओर से इसका मिलान कर तहसीलों में भेजा जा रहा है। ताकि बीएलओ के माध्यम से डोर-टू डोर जाकर मतदाताओं को पहचान पत्र उपलब्ध करा सकें।
विभाग ने वोटर आईडी तहसीलों को भेजा था
चंदौली। जिले के चारों विधानसभा में स्थापित बूथों पर बीते 27 अक्तूबर 2023 से 14 जनवरी तक चले विशेष संक्षिप्त पुरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 62,424 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें नए मतदाताओं के अलावा संशोधन के लिए आवेदन किए गए थे। निर्वाचन आयोग की ओर से पहचान पत्र मुहैया कराए जाने के बाद विभाग की तरफ से तहसीलों को भेजा गया था। इसे बीएलओ के माध्यम से पहले ही मतदाताओं में वितरित किया जा चुका है।
इस संबंध में प्रभारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के सावेज अहमद ने बताया कि जिले में हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त हुए आवेदनों को निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। आयोग से मतदाता पहचान पत्र प्राप्त होने के बाद तहसीलों को वितरित हो है। ताकि बीएलओ द्वारा मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड वितरित किया जा सके।