जिला चिकित्सालय में केमिकल खत्म, नहीं हो पा रही है ब्लड की सभी तरह की जांच
 

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज से जोड़कर बेहतर बनाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इस समय ब्लड जांच के नाम पर सिर्फ सीबीसी जांच हो रही है।
 

पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय का हाल

दो दिन से खत्म है जांच वाला केमिकल

बाहर भेजकर करायी जा रही है ब्लड की जांच

गरीब मरीजों को हो रही है बेवजह परेशानी

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज से जोड़कर बेहतर बनाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इस समय ब्लड जांच के नाम पर सिर्फ सीबीसी जांच हो रही है। अन्य जांच के लिए प्रतिदिन ढाई सौ से अधिक मरीजों को निजी जांच केंद्रों पर जाने के लिए मजबूर हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केमिकल न होने से जांच नहीं हो पा रही है। जिसकी सूचना शासन को दे दी गई है। इसकी व्यवस्था कब तक होगी किसी के पास ठोस जवाब नहीं है।

बताते चलें कि मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन एक हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। जहां पर लगभग 250 से अधिक मरीजों को जांच के लिए चिकित्सक पैथलॉजी भेजते हैं, लेकिन इन दिनों सिर्फ सीबीसी छोड़कर अन्य जांच केमिकल के कारण बंद पड़ी हुई है। यही नहीं विभागीय अधिकारियों की माने तो लगभग एक सप्ताह से केमिकल ना मिलने के कारण जांच पूरी तरह से प्रभावित है, जिसके चलते मरीज और तीमारदारों को जांच करने के लिए बाहर जाना पड़ता है। 


जिला अस्पताल के लोगों के समय से न जागने के कारण जिले के गरीब मरीजों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है। मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर जाकर जांच कराने का दर्द झेलना पड़ रहा है। मजबूरी में उन्हें जांच कराने के लिए जाना पड़ रहा है। अगर वे जांच नहीं कर पाए तो उनका इलाज समय से नहीं होगा और परेशानी बढ़ जाएगी। इससे मरीज बाहर जांच करने के लिए मजबूर हैं।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दो दिन से यह परेशानी आ रही है। जल्द ही यह परेशानी को दूर कर दिया जाएगा। अब देखना है इस समस्या का समाधान कितनी दिनों में जिला अस्पताल प्रशासन दूर कर पाता है।