कल से खुल जाएंगे स्कूल, सभी बच्चों को नहीं मिल पाएंगी सरकारी किताबें

वहीं विभागीय अधिकारियों को माने तो उनका कहना है कि सभी पुस्तक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भेज दी गई है, जल्द ही वहां से विद्यालयों को वितरित कर दी जाएं।
 

कल से खुल जाएंगे परिषदीय विद्यालय

अभी तक अधिकांश स्कूलों में नहीं पहुंची पुस्तकें

कैसे शुरू होगी बच्चों की पढ़ाई

चंदौली जिले में 28 जून से परिषदीय विद्यालय खुलने वाले हैं। एक दिन शेष होने के बाद भी विभाग की ओर से पुस्तकें भेजने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है। अभी तक अधिकांश स्कूलों में पुस्तकें नहीं पहुँच सकी हैं। जबकि विभाग का दावा था कि स्कूल खुलने से पहले ही पूरी किताबें भेज दी जाएंगी।

आपको बता दें कि जनपद में कुल 1185 परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। जहां पर लगभग ढाई लाख से अधिक बच्चे पठान-पाठन का कार्य करते हैं। शिक्षा विभाग का दावा था कि स्कूल खुलने से पहले ही सभी बच्चों के हाथों में नई पुस्तक पहुंच जाएंगी, लेकिन ऐसा दिखता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि जनपद में 28 जून को विद्यालय खुल जाएंगे, लेकिन अभी भी पुस्तकों को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भेजने का सिलसिला जारी है।

इसके बाद वहां से विद्यालय को वितरित किए जाएंगे, ऐसे में साफ जाहिर होता है कि स्कूल खुलने के दौरान बच्चों को नई पुस्तक नहीं मिल पाएंगे और उन्हें पुरानी पुस्तकों के सहारे ही अगले कक्षा में पढ़ाई करना पड़ सकता है।
वहीं विभागीय अधिकारियों को माने तो उनका कहना है कि सभी पुस्तक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भेज दी गई है, जल्द ही वहां से विद्यालयों को वितरित कर दी जाएं। कुछ पुस्तक शेष रह गई हैं, जो भेजी जा रही हैं, ताकि स्कूल खुलते ही बच्चों के हाथों में नई पुस्तक उपलब्ध हो जाएं।

इस सम्बन्ध में जिला पुस्तक केंद्र प्रभारी चंदौली महेंद्र प्रसाद ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों के बच्चों को दी जाने वाली पुस्तक लगभग भेजी जा चुकी हैं, जो बची हैं, वही पुस्तक भेजी जा रही हैं, ताकि स्कूल खुलने के दौरान उन्हें उपलब्ध हो जाए।