अपने करतूत के चलते गुरुजी हो गए सस्पेंड, वेबमीडिया की खबरों दिखा बड़ा असर
बीएसए ने तत्काल प्रभाव से की कार्रवाई
सहायक अध्यापक सूर्यकांत को किया सस्पेंड
जानिए कैसे-कैसे कार्यों में व्यस्त रहते थे 'अश्लील हरकत वाले गुरूजी'
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय उसरी के सहायक अध्यापक सूर्यकांत द्वारा कक्षा 8 की छात्राओं को कमरे में बंद करके अश्लील भोजपुरी गाना सुनाने तथा उनके साथ अश्लील बातें करने का आरोप छात्राओं तथा उनके गार्जियन ने लगाया है। खंड शिक्षाधिकारी के जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने सहायक अध्यापक सूर्यकांत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बताते चलें कि अभिभावक यशवंत कुमार, श्री राम पासवान ,अशोक कुमार गुप्ता, राम प्रकाश ,राजेश कुमार गुप्ता, बाबूलाल ,होरीलाल, दिलीप कुमार, रविकांत आदि का आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक सूर्यकांत द्वारा कक्षा 8 की 5 छात्राओं को एक कमरे में बंद करके अश्लील भोजपुरी गाना सुनाया जा रहा था। वही छुट्टी होने पर बच्चियों को घर जाते समय रास्ते में शिक्षक द्वारा अश्लील बातें की जा रही थी इतना नहीं नहीं शिक्षक शराब के नशे में विद्यालय आता है और बच्चों से पानी मंगाकर कार्यालय में बैठकर शराब भी पीता है।
शुक्रवार को घर पहुंचने पर बच्चियों ने अपने अभिभावकों से शिक्षक की पूरी करतूत बतायी तो आक्रोशित अभिभावक तथा ग्रामीण शनिवार को विद्यालय खुलते ही दर्जनों की संख्या में स्कूल में पहुंच गए। उधर पूरे प्रकरण की जानकारी की भनक मिलते ही शिक्षक छुट्टी लेकर घर पर ही रुक गया। शिक्षक की छुट्टी पर चले जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण आग बबूला हो गए और स्कूल परिसर में जमकर हो हल्ला मचाते हुए सहायक अध्यापक को बर्खास्त किए जाने का मांग किया। और अपनी बच्चियों का नाम स्कूल से काटने का दबाव प्रधानाध्यापक पर बनाया।
प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद ने बताया कि सूर्यकांत की नवीन तैनाती विद्यालय पर हुई है उन्हें कक्षा एक में पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। कक्षा 8 की बच्चियों के साथ हरकत की सूचना उन्हें मिली है जिससे खंड शिक्षाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। वहीं सूचना पाकर काफी देर बाद स्कूल में पहुंचे खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने घटना की बावत पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र सिंह को सौंपा जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक सूर्यकांत को सस्पेंड कर दिया है।