खाली हो गयी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी, श्री प्रकाश सिंह बने DIOS सिद्धार्थनगर
चंदौली जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी का तबादला
वरिष्ठ डायट प्रवक्ता लाल जी यादव भी हटाए गए
बेसिक शिक्षा विभाग में निवर्तन पद पर मिली तैनाती
चंदौली जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का तबादला हो गया है। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संदीप परमार की ओर से जारी किए गए आदेश में शिक्षक विभाग के कुल 29 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें कई अधिकारी प्रमोट करके जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में तैनात किए गए हैं, जबकि कुछ लोगों को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पद पर तैनाती दी गई है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली जनपद में तैनात श्री प्रकाश सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के पद से हटकर जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थनगर के पद पर भेजा गया है। वहीं चंदना राम इकबाल को प्रभारी निदेशक राज्य हिंदी संस्थान के पद से हटकर बेसिक शिक्षा विभाग में निवर्तन पद पर तैनाती दी गई है। वहीं चंदौली जिले के वरिष्ठ डायट प्रवक्ता लाल जी यादव को भी चंदौली जिले हटाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग में निवर्तन पद पर भेजा गया है।
आप पूरी तबादला सूची देखने के लिए नीचे दिए गए आदेश को पढ़ सकते हैं, जिसमें 29 शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।