प्रेरणा एप पर ऑनलाइन उपस्थिति हाजिरी न लगाने वालों की कटेगी सैलरी, रुकेगा वेतन भी

बीएसए ने कहा कि बुनियादी शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। व्यवस्था का डिजिटलीकरण किया गया है तो शिक्षक इसमें सहयोग करें।
 

जिले के सभी शिक्षकों को मिली चेतावनी

18 जुलाई से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्य करना जरूरी

अन्यथा रोक दिया जाएगा वेतन

निर्देशों का पालन न करने पर भेजी जाएगी नोटिस

चंदौली जिले के 1185 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को आठ जुलाई से डिजिटल प्लेटफार्म पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन व्यवस्था लागू होने के बाद पहले दिन ही कार्य बहिष्कार कर शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर ताकत दिखाई। अब सरकार भी इनको सबक सिखाने के मूड में है और अधिकारियों को इनके पीछे लगा दिया है।
 

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह ने गुरुवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ऑनलाइन जानकारी ली। कहा कि प्रेरणा एप पर आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाए। महानिदेशक के निर्देशों का पालन न करने वालों को नोटिस भी दिया जाए।

बीएसए ने कहा कि बुनियादी शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। व्यवस्था का डिजिटलीकरण किया गया है तो शिक्षक इसमें सहयोग करें। अधिकारियों का आदेश न मानना शिक्षक आचरण नियमावली के विरुद्ध है। बताया कि पंजिकाओं को डिजिटल किया है। इनमें शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थिति, प्रवेश, मध्याह्न भोजन, समेकित निश्शुल्क सामग्री वितरण, स्टाक पंजिका, आय व व्यय एवं इश्यू बैठक, निरीक्षण, पुस्तकालय एवं पंजिका, पत्र व्यवहार, बाल गणना, खेलकूद पंजिकाएं शामिल हैं। इसमें सूचानाएं समय से अपडेट करने के निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज शिक्षक को दिए गए हैं।

अगर कोई असहयोग करेगा तो ऐसे लोगों पर विभागीय कार्रवाई होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों इस काम में निगरानी करने को कहा है। साथ ही साथ साफ-साफ शब्दों में कहा कि प्रेरणा एप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाए। अब सरकार उनकी मनमानी के आगे झुकने वाली नहीं है।