अब BSNL की ओर बढ़ने लगा लोगों का रुझान, अब लोग कराने लगे अपना नंबर पोर्ट  

निजी मोबाइल कंपनियों द्वारा रिचार्ज का मूल्य बढ़ा दिए जाने के बाद लोगों का झुकाव एकबार फिर बीएसएनएल की ओर हुआ है। इसका कारण बीएसएनएल का सस्ता रिचार्ज है।
 

निजी मोबाइल कंपनियों के रिचार्ज में हुई वृद्धि तो लोगों को याद आया BSNL

120 लोगों ने लिया BSNL का नया कनेक्शन

100 लोगों ने कराया अपने सिम को BSNL में पोर्ट

चंदौली जिले में निजी मोबाइल कंपनियों द्वारा रिचार्ज का मूल्य बढ़ा दिए जाने के बाद लोगों का झुकाव एकबार फिर बीएसएनएल की ओर हुआ है। इसका कारण बीएसएनएल का सस्ता रिचार्ज है।


आपको बता दें कि निजी कंपनियों द्वारा मूल्य बढ़ाए जाने के बाद से अलीनगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब सौ लोगों ने अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराया हैं, जबकि 120 ने नया कनेक्शन लिया है।

महंगाई के इस दौर में निजी मोबाइल कंपनियों के रिचार्ज की कीमत बढ़ा दिए जाने से लोगों का इनके प्रति मोह भंग होते जा रहा है। पिछले सप्ताह मोबाइल के रिचार्ज वाउचर में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि ने लोगों को बीएसएनएल के पास जाने को मजबूर कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में जिले में 100 से अधिक ग्राहकों ने अपना फोन नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा लिया है। वहीं 120 से अधिक लोगों ने नया कनेक्शन लिया है। हालांकि अभी बीएसएनएल की स्पीड थ्रीजी ही है, लेकिन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि शीघ्र ही नेट की स्पीड फोर से फाइव जी कर दी जाएगी। पिछले दिनों जियो व एयरटेल सहित अन्य निजी मोबाइल कंपनियों ने अपने विभिन्न प्लान में 29 से 150 रुपये तक की वृद्धि कर दी है। इसी के बाद से पूरे देश में बीएसएनएल के प्रति उपभोक्ताओं का रुझान बढ़ गया है। 


ग्राहक अन्य कंपनियों के नंबर पोर्ट कराने के अलावा नए नंबर भी ले रहे हैं। इसकी वजह वीएसएनएल की प्लान अन्य कंपनियों से सस्ता होना बताया जा रहा है। 

इस संबंध में बीएसएनल एसडीओ आनंद कुमार मौर्य ने बताया कि जिले में कुल 2000 नए कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। एक सप्ताह में ही 100 से अधिक फोन नंबर बीएसएनएल में पोर्ट हो चुके हैं। अभी थ्रीजी स्पीड का नेट चल रहा है लेकिन आने वाले दिनों में फोर से फाइव जी होने की उम्मीद है।