चकिया इलाके में सबेरे ही चला मीणा का बुलडोजर, अवैध कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन

प्रेम प्रकाश मीणा ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए आज सबेरे नगर पंचायत चकिया की टीम के साथ मिलकर कई जगह से अवैध कब्जे हटवा दिए।
 

चकिया इलाके में सबेरे ही चला मीणा का बुलडोजर

अवैध कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन

 चंदौली जिले में चकिया तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए आज सबेरे नगर पंचायत चकिया की टीम के साथ मिलकर कई जगह से अवैध कब्जे हटवा दिए।

बताया जा रहा है कि इस अवैध कब्जे को हटाने के बाद इन जगहों पर सार्वजनिक उपयोग हेतु व्यावसायिक दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इन दुकानों के जरिए स्थानीय लोगों के व्यवसाय और रोजगार बढ़ाने की तैयारी की जाएगी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस जमीन पर लगभग 4 साल से अतिक्रमण किया गया था। आज सबेरे चकिया नगर पंचायत की टीम और पुलिस बल के द्वारा सार्वजनिक स्थल से सारे अवैध निर्माण को हटाते हुए जमीन को मुक्त करा दिया गया है। इस जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। अब इस स्थल का उपयोग दुकानों के निर्माण के लिए किया जाएगा, जिसके जरिए स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने की सरकार की मंशा है।