चंदौली के भोजापुर में भीटा के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, एक्शन से हड़कंप
कब्जेदारों को दो माह पहले दी गयी थी नोटिस
सरकारी काम काम में बाधा डालने वाले को किया अरेस्ट
एक व्यक्ति लिया गया हिरासत में
एसडीएम अनुपम मिश्रा का एक्शन
चंदौली के सकलडीहा के भोजापुर गांव में भीटा पर हुए अवैध कब्जे पर तहसील प्रशासन का जमकर बुलडोजर चला। इस मामले में अवरोध पैदा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने अपनी हिरासत में भी लिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिले के डीएम के निर्देश पर राजस्व के सुरक्षित जमीन, खलिहान, तालाब, भीटा व चकरोड पर अवैध अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त है। पिछले दिनों एसडीएम व तहसीलदार बैठक में उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में अतिक्रमण खाली कराया जाय। इसी के बाद ये अभियान चलाया गया है।
आपको बता दें कि सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने भोजापुर गांव में भीटा की जमीन से अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराने का आदेश दिया था। गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए दो घंटे की कार्रवाई के बाद अतिक्रमण को ध्वस्त कराते हुए कब्जे को हटवाया गया है।
इस दौरान एक व्यक्ति बुलडोजर चलने से रोकने की कोशिश करने लगा तो पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि कई बार समझाने के बाद भी वह प्रशासन की बात नहीं मान रहा था तो पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया।
इससे पहले भीटा की जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन ने लोगों से स्वयं हटने की अपील की थी। लेकिन दो माह बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो तहसील प्रशासन को मशीन लगाकर इसे ध्वस्त कराना पड़ा है।