सी-विजिल एप से करें आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगा एक्शन
​​​​​​​

चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकते हैं।
 

जिलाधिकारी ने की मतदाताओं से अपील

सी-विजिल एप कर शिकायत पर होगा तत्काल एक्शन

 100 मिनट के अंदर होगा एक्शन 

 

चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकते हैं। इस पर 100 मिनट के अंदर तगड़ा एक्शन दिखायी देगा। 

आप मोबाइल से प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत, लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है।

शिकायत की निगरानी कैसे करें ?


 आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकता है।

क्या नाम और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है?


सी-विजिल एप पर शिकायत करने हेतु नाम व मोबाइल नम्बर की कोई बाध्यता नहीं है, परन्तु अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम व मोबाइल नम्बर देता  है तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकता है।


शिकायत निवारण की प्रक्रिया


 शिकायत निस्तारण की नियत समयावधि 100 मिनट है। इसके भीतर एक्शन दिखायी देने लगेगा। शिकायत दर्ज होने पर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है। शिकायत को निर्धारित करके सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर अग्रसारित किया जाता है तथा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जाता है।


सी-विजिल एप दर्ज करें ऐसे मामले 


 आम तौर पर सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट व कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी करने सम्बन्धी परिवाद अंकित किये जाते हैं।