वाह रे पुलिस : कार में हेलमेट नहीं पहनने के लिए कर दिया चालान, चकरा गया कर्मचारी
 

यह पुलिस का कारनामा अजीबोगरीब है। जबकि चालान में बाइक की फोटो दिखाई जा रही है और चालान के कागजात पर कार का नंबर दर्शाकर मोटर कार का चालान किया जा रहा है।
 

बिना हेलमेट कार चलाने पर चालान

जानिए क्या है चालान का मामला

हेलमेट नहीं लगाने के कारण  1000 रुपये का जुर्माना

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव के निवासी सकलडीहा तहसील में कार्यरत  रोहित सिंह को उस समय हैरानी हुई जब वह शुक्रवार को अपने सकलडीहा तहसील स्थित कार्यालय में बैठकर अपना काम काज निपटा रहे थे, उसी समय उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके हुंडई कार, जिसका नंबर UP67 D 0714 है,  हेलमेट नहीं लगाने के कारण आपके ऊपर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।

सबसे बड़ी बात है कि रोहित सिंह जहां सकलडीहा तहसील के अपने कार्यालय में बैठकर काम निपटा रहे थे, तभी 3:26:41 सेकंड पर बनारस के सूजाबाद में उनके कार के नंबर पर हेलमेट नहीं लगाने के कारण 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। इस मैसेज के आने के बाद तहसील कर्मचारी तत्काल परेशान हो गए सोचने लगा कि जब वह तहसील में बैठकर काम कर रहा है। तो उसके कार के नंबर पर हेलमेट नहीं लगाने के कारण चालान कैसे हो सकता है।

तहसीलकर्मी ने कहा कि मेरे ऊपर 1000 रुपये का जुर्माना लगाना चौंकाने वाला है। यह पुलिस का कारनामा अजीबोगरीब है। जबकि चालान में बाइक की फोटो दिखाई जा रही है और चालान के कागजात पर कार का नंबर दर्शाकर मोटर कार का चालान किया जा रहा है।  यह पुलिस का पहला कारनामा नहीं है, इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

इस संबंध में पीड़ित रोहित सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार को पूरे दिन 5:00 बजे तक अपने सकलडीहा चन्दौली तहसील कार्यालय में बैठकर काम काज करता रहा और कहीं गया भी नहीं और बनारस पुलिस द्वारा सूजाबाद में मेरे हुंडई कार के नंबर पर हेलमेट नहीं लगाने के कारण 1000 रुपये का जुर्माना कर दिया गया है। यह कार्यवाही बेहद गैर जिम्मेदाराना है। इसके लिए वह पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे। जरूरत पड़ी तो न्यायालय भी जाऊंगा।